22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश, आसमानी बिजली गिरने से बच्ची की मौत, एक बच्चा घायल

गुमला थाना क्षेत्र के पुग्गू घांसीटोली निवासी बसंत बाड़ा की बेटी प्रीति कुमारी (8 वर्ष) की मौत गुरुवार को आये तेज आंधी व बारिश के बीच अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. परिजन उसे आनन फानन में सदर अस्पताल गुमला लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला में गुरुवार की दोपहर के बाद एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के साथ आसमान भी गरजता रहा. इससे लोग डरे-सहमे नजर आये. बादल गरजने के बाद लोग घरों में दुबके नजर आये, वहीं बारिश से गुमला में भारी नुकसान हुआ है. फुटपाथ में दुकान लगाने वाले लोग परेशान रहे. कई पेड़ गिर गये क्योंकि बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान भी चला. गुमला में जगह-जगह आसमानी बिजली गिरी है. इसमें गुमला में एक बच्ची की मौत हो गयी. वृंदा गांव में शाम को हुए वज्रपात में रितुल कुमार घायल हो गया. उसका इलाज घर पर ही चल रहा है. इधर, बारिश के बाद बिजली काट दी गयी. समाचार लिखे जाने तक बिजली गुल थी. बारिश के बाद खेतों में पानी जमा हो गया. कुआं व तालाब का जलस्तर बढ़ गया है.

वज्रपात से बच्ची की मौत

गुमला थाना क्षेत्र के पुग्गू घांसीटोली निवासी बसंत बाड़ा की बेटी प्रीति कुमारी (8 वर्ष) की मौत गुरुवार को आये तेज आंधी व बारिश के बीच अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. परिजन उसे आनन फानन में सदर अस्पताल गुमला लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार आंधी व बारिश के बीच घर से कुछ दूर पर बच्ची आम चुनने गयी थी. इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. वृंदा गांव में शाम को हुए वज्रपात में रितुल कुमार घायल हो गया. घर की चौखट के आगे बैठा था. तभी अचानक हुए जोरदार वज्रपात के झटके से घायल हो गया. तत्काल गाय के गोबर लाकर लेप लगाया गया. घर में ही इलाज चल रहा है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू

वज्रपात से दो मवेशियों की मौत

भरनो प्रखंड के सूपा पंचायत के डाड़केशा अम्बाटोली गांव में वज्रपात से किसान एतवा मुंडा की गाय एवं किसान जेठवा उरांव की भैंस की मौत हो गयी. दोनों किसानों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग किया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

यहां हुई बारिश

: रायडीह व चैनपुर प्रखंड में एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई.

: डुमरी, सिसई, बसिया प्रखंड में बूंदाबांदी हुई. मौसम सुहाना.

: पालकोट प्रखंड में छह बजे के बाद तेज बारिश शुरू हुई है.

: बिशुनपुर प्रखंड में 5.30 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें