Jharkhand Weather Update News (रांची) : बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवात का असर पूरे झारखंड पर पड़ा है. बुधवार को भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है. लगातार बारिश से जहां लोहरदगा में दर्जनों घर गिरे हैं. कोयल नदी का जलस्तर बढ़ने से आवागमन प्रभावित हुआ है. वहीं, आगामी 21 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.
इस चक्रवात का असर पूरे राज्य में देखने को मिला. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार बुधवार (15 सितंबर, 2021) को राज्य के करीब सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी है. वहीं, राज्य के पश्चिमी व निकटवर्ती उत्तरी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा 16 सितंबर को राज्य के उत्तरी, मध्य एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ गर्जन या वज्रपात देखी जा सकती है. 17 सितंबर को राज्य के उत्तरी तथा दक्षिणी-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
18 सितंबर को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी भागों के कुछ स्थानों और 19 सितंबर को राज्य के मध्य व उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, 20 और 21 सितंबर को भी राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
Also Read: केंद्र व राज्य के विवादित मुद्दों को सुलझाने नीति आयोग की टीम रांची में, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकातलगातार बारिश से रांची के ओरमांझी अंतर्गत पालु के भेड़ा नदी किनारे बना घर पानी में डूब गया. इसके अलावा शंकर घाट का महादेव मंदिर समेत दर्जनों घरों में पानी घुस गया. वहीं, कई घर बारिश के पानी से गिर गये.
लोहरदगा जिला में पिछले 72 घंटो से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्षा से भारी नुकसान हुआ है. शहरी क्षेत्र में बड़ा तालाब के पीछे के घरों में पानी घुस गया है. वहीं, लोहरदगा-रांची रोड में सिठियो कोयल नदी उफान पर है. नदी का पानी पुल को छू रहा है. जिसके कारण उस रोड से आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. लगातार हो रही बरसात से ग्रामीण इलाकों में दो दर्जन से अधिक कच्चे मकान गिर गये हैं. कई जगह पेड़ भी गिरे हैं. जिसके कारण भी नुकसान हुआ है.
नदिया उफान पर है. खेतों में पानी भर जाने से धान की बाली पलट गयी है. जिससे बड़े नुकसान की उम्मीद जतायी जा रही है. लगातार हो रही बारिश से खेतों में लगी सब्जियों को भी नुकसान हुआ है. किसान परेशान हैं. मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजार में विरानगी छाई हुई है.
अधिकांश दुकानें बंद हैं. कुछ दुकानें खेले भी हैं, तो वहां ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं. दुकानदार भी परेशान हैं. सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही. वहीं, स्कूलों में भी विद्यार्थी कम पहुंचे. लगातार बारिश के कारण दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष एक अलग परेशानी उत्पन्न हो गयी है. इधर, नुकसान का आकलन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
झारखंड में लगातार बारिश का सबसे अधिक असर लोहरदगा के कुड़ू में देखने को मिला है. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार, लोहरदगा के कुड़ू में 128.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, रांची के मांडर में 126.2 मिमी बारिश हुई है. इन दौनों जगहों पर भारी बारिश हुई है.
स्थान : बारिश (मिलीमीटर में)
अड़की, खूंटी : 115
लोहरदगा : 105.6
लातेहार : 105
रामगढ़ : 104.8
हंटरगंज, चतरा : 84.8
हजारीबाग : 80
बालूमाथ, लातेहार : 76.4
कुरडेग, सिमडेगा : 73.6
चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम : 70.6
Posted By : Samir Ranjan.