जितेंद्र किंडो बने झारखंड पुलिस मेंस के अध्यक्ष
जितेंद्र किंडो बने झारखंड पुलिस मेंस के अध्यक्ष
गुमला. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव में गुमला के तर्री डीपाटोली निवासी जितेंद्र किंडो ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर अध्यक्ष बने हैं. नौ फरवरी को हुए चुनाव में रांची जिला में कार्यरत जितेंद्र किंडो को सबसे अधिक मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी थे. चार उम्मीदवारों को हरा कर 1025 मतों से विजयी हुए. इधर, जितेंद्र किंडो के अध्यक्ष बनने से गुमला के लोगों में खुशी है. जितेंद्र किंडो ने कहा है कि पुलिस की जो भी समस्याएं रहती हैं, उसका वे मुखर होकर उठाते रहते हैं, ताकि 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस की समस्याएं दूर हो सकें.
दिव्यांग ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला. सदर थाना के बरिसा नकटीटोली निवासी महावीर उरांव (45) ने बुधवार की दोपहर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसके बाद सदर थाना के एसआइ अरविंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मृतक के पुत्र सुरेंद्र उरांव ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी और दिव्यांग भी थे. रस्सी के सहारे घर में पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गयी. आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. एसआइ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगा कर आत्महत्या करना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा खुलासा होगा.
सड़क हादसे में दादा व पोता घायल
भरनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुंबो गांव के समीप स्कूटी सवार को ट्रक ने टक्कर मार कर फरार हो गया. दुर्घटना में स्कूटी चालक लापुंग थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी राजकुमार साहू (18) और उसके दादा चमरा साहू (65) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को भरनो सीएचसी लाया गया, जहां चमरा साहू की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार राजकुमार साहू अपने दादा को स्कूटी में बैठा कर भरनो प्रखंड के महादेव चैगरी गांव जा रहा था. इस क्रम में दुंबो गांव के पास पीछे से एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार कर फरार हो गया.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जेल
कामडारा. थाना क्षेत्र के सुरहू अटिलटोली निवासी शांति केरकेट्टा (50) की हत्या मामले में अभियुक्त पवन केरकेट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि 21 जनवरी की रात्रि की घटना है. उक्त मामले के आरोप में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध कामडारा थाना में केस दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में संदिग्ध पवन केरकेट्टा को कामडारा पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इसमें उसके द्वारा अपराध को स्वीकार किया है और घटना में प्रयोग किया गया चाकू को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. घायल महिला समीप के गांव लोदोटोली में शादी समारोह में गयी थी और अपने पति के लिए खाना लेकर वापस पैदल घर लौट रही थी. इस क्रम में रास्ते में घात लगाये आरोपी ने महिला के पेट व पीठ पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. गंभीर स्थिति में घायल महिला को रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है