झामुमो की जीत झारखंड में सामाजिक जीत : भूषण तिर्की
डुमरी प्रखंड में विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी
डुमरी. गुमला विधायक भूषण तिर्की की जीत की खुशी में बुधवार को डुमरी प्रखंड में विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी. विधायक भूषण तिर्की ने भिखमपुर मोड़ के समीप स्थित स्व सीपी तिर्की की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जुलूस सह आभार यात्रा सीपी चौक से शुरू होकर नवाडीह चौक, डुमरी होते हुए बेलटोली पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. भूषण तिर्की ने कहा कि आपलोगों ने इंडिया गठबंधन व झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार भूषण तिर्की को भारी मतों से चुनाव जिताया है. यह जीत झारखंड में सामाजिक समर्थक कायम करने वालों की जीत है. यह जीत शांति प्रिय, अमन चैन से रहने वाले जल, जंगल व जमीन के रखवाली करने वाले आदिवासी मूलवासी की जीत है. आप सभी के सहयोग से इंडिया गठबंधन को यह जीत मिली है. झारखंड में पुनः हेमंत सरकार की सरकार बनी है. अभी सरकार द्वारा सावित्रीबाई फुले, मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हजार रुपये से अब महिलाओं को 2500 की सौगात मिलेगी. मौके पर मोहम्मद लड्डन, शकील खान, प्रबल तिग्गा, रिचर्ड तिग्गा, अख्तर अली, बबलू आलम, मकबूल आलम, आनंद एक्का, रंजीता एक्का, ज्योति कुजूर, असलम, सबिर, करीम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है