13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनवी में प्रवेश परीक्षा 11 को, 3979 परीक्षार्थी होंगे शामिल, आठ विद्यालयों में बनाया जायेगा परीक्षा केंद्र

आठ विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को 11.30 बजे पूर्वाहन से 1.30 बजे अपराह्न तक होना है. स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त बनाने की उपायुक्त ने अपील की है

जवाहर नवोदय विद्यालय घाघरा (जेएनवी) में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को आईटीडीए भवन गुमला में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने की. बैठक में नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को 11.30 बजे पूर्वाहन से 1.30 बजे अपराह्न तक होना है. परीक्षा में 3979 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें संत इग्नासियुस हाईस्कूल गुमला परीक्षा केंद्र में बसिया प्रखंड के 159, सिसई के 443, राजकीय हाइस्कूल करंजटोली बिशुनपुर प्रखंड के 304, संत पात्रिक हाइस्कूल गुमला में भरनो प्रखंड के 427, कामडारा प्रखंड के 291, एसएस प्लस टू हाइस्कूल गुमला में चैनपुर प्रखंड के 225, गुमला प्रखंड के 425, एसएस बालिका हाइस्कूल गुमला में डुमरी प्रखंड के 213, राजकीय मध्य विद्यालय में अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के 110, उर्सुलाइन बालिका हाईस्कूल गुमला में घाघरा प्रखंड के 469 व रायडीह प्रखंड के 286, संत अन्ना मध्य उच्च विद्यालय पुग्गु गुमला में गुमला ग्रामीण क्षेत्र के 307 परीक्षार्थी तथा लुथेरान उच्च विद्यालय गुमला के परीक्ष केंद्र में पालकोट प्रखंड के 319 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

उपायुक्त ने प्रवेश परीक्षा को साफ, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त बनाने एवं परीक्षा केंद्र में सीटिंग व्यवस्था सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले साबुन हैंडवॉश से परीक्षार्थियों को हाथ धुलाई तथा सैनिटाईजर का इस्तेमाल करना होगा. परीक्षा हॉल को परीक्षा के पूर्व पूरी तरह से सैनिटाईज कराना सुनिश्चित करें.

परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी एवं कर्मी द्वारा परीक्षा हॉल में मोबाईल फोन अथवा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रखा जायेगा. वहीं उपायुक्त ने बताया कि जिले के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में साइंस लैब का अधिष्ठापन किया जायेगा. इसके लिए जिले के 30 उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया जाना है.

उपायुक्त ने विद्यालयों का चयन तथा साइंस लैब के लिए विज्ञान संबंधी कीट की सूची एवं गणित, भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान के शिक्षकों को चयनित प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के उपयोग के लिए वैज्ञानिक कीट सामग्रियों की सूची सात अगस्त तक जिला योजना कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी अजय मिंज, नवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विश्वनाथ खिल्लर, जिला योजना पदाधिकारी विभूति कुमार सिंह सहित परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें