JPSC Mains Exam 2021: JPSC मेंस परीक्षा का जल्द आयेगा डेट, सफल अभ्यर्थियों को यहां मिलेगी पूरी जानकारी

JPSC के चार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब मुख्य परीक्षा की तारीख की ओर सफल अभ्यर्थी देखने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, 15 नवंबर तक मुख्य परीक्षा की तारीख आने की संभावना है. आयोग के वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 5:20 PM

JPSC Mains Exam 2021 (रांची) : झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission- JPSC) की सातवीं से दसवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद अब सफल अभ्यर्थियों की निगाहें मुख्य परीक्षा की तारीख पर टिक गयी है. हालांकि, आयोग द्वारा इसकी जल्द घोषणा की जायेगी, लेकिन सूत्रों की मानें तो 15 नवंबर तक मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा हो सकती है.

JPSC ने चार सिविल सेवा सातवीं 2017, आठवीं 2018, नौवीं 2019 और 10वीं 2020 की प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया था. इसमें 4293 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. 252 पदों पर नियुक्ति के लिए 2,48,807 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें पीटी परीक्षा में 4293 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

पीटी परीक्षा के बाद गत 8 अक्टूबर को आयोग द्वारा जारी संशोधित मॉडल उत्तर को देख खुद को सफल मानने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गये थे. लेकिन, सोमवार को पीटी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सभी सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा की तारीख को लेकर आयोग की ओर सबकी टकटकी निगाहेें लगी हुई है. जिस तरह से पीटी परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर देख सके थे. उसी तरह से अब इसी साइट पर मुख्य परीक्षा के तारीख की जानकारी जल्द मिलने की संभावना है.

Also Read: जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा में 4293 अभ्यर्थी सफल, जानें किस वर्ग से कितने छात्रों ने किया क्वालीफाई

बता दें कि चार सिविल सेवा के पीटी परीक्षा गत 19 सितंबर, 2021 को ली गयी थी. चारों परीक्षा के लिए 3,93,327 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, लेकिन पीटी परीक्षा में 2,48,807 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. पीटी परीक्षा के लिए राज्य में 1102 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

इधर, पीटी परीक्षा में सफल 4293 अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग में 1897, एसटी वर्ग में 1057, एससी वर्ग में 389, EWS में 305, EBC में 401 और BC-2 में 244 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version