गुमला में जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 टूर्नामेंट आज से

उद्घाटन मैच कोडरमा व पाकुड़ के बीच खेला जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:27 PM

गुमला.

शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में 26 नवंबर से जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 टूर्नामेंट शुरू होगा. उद्घाटन मैच कोडरमा व पाकुड़ के बीच खेला जायेगा. सचिव जीतेंद्र सिंह ने कहा है कि अंडर-14 मैच की मेजबानी गुमला को मिली है. टूर्नामेंट की पूरी तैयारी हो गयी है. ग्राउंड मैच के लिए तैयार है. मैदान के दोनों छोर पर स्क्रीन लग गये हैं. 26 नवंबर से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कोडरमा, हजारीबाग, जमशेदपुर, जामताड़ा, पाकुड़ व सरायकेला-खरसांवा की टीमें भाग लेंगी. कोडरमा व पाकुड़ की टीम गुमला पहुंच गयी है. 26 नवंबर को दिन के साढ़े आठ बजे से मैच शुरू होगा.

अनियंत्रित कार खाई में गिरी, बाल-बाल बचे दंपती

बसिया.

प्रखंड के रांची-सिमडेगा पथ स्थित अघरमा गांव के समीप अनियंत्रित कार 20 फीट खाई में गिर गयी. घटना में कार में सवार दंपती बाल-बाल बच गये. बताया जा रहा है कि एक दंपती अपनी कार में बसिया होते हुए ओड़िशा के सुंदरगढ़ जा रहे थे. सोमवार की सुबह में लगभग पांच बजे दंपती अपनी कार से अघरमा गांव होते हुए आगे जा रहे थे. इस बीच सामने से तेजी से आ रही ट्रक को बचाने के लिए कार चालक ने कार को बायीं ओर मोड़ दिया. सड़क निर्माणाधीन होने के कारण कार मुड़ते ही स्लीप किया और अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि उतनी सुबह में उनकी कोई मदद करने वाला भी नहीं था. दंपती ने बताया कि सामने से आ रही ट्रक से बचने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. बताया कि उसे और उसकी पत्नी को आंशिक चोट लगी है.

बाइक से गिर कर तीन युवक घायल

गुमला.

गुमला-रांची मार्ग स्थित नागफेनी मोड़ पर रविवार की रात 8.30 बजे बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. घायलों में चालक टुकूटोली निवासी अजय लकड़ा, गणेशपुर डिपा निवासी विवेक तिर्की व चेटर निवासी अंजना तिर्की शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को निजी वाहन से गुमला सदर अस्पताल लाया गया.

युवक को मार कर किया घायल

गुमला.

शहर के सरनाटोली और डिसनरी मोहल्ला के कुछ लड़कों ने रविवार को नदीटोली निवासी विष्णु राम (20) को लात घुसा व रड से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया. रविवार की शाम छह बजे फिर 10 से 12 लड़कों ने समूह बना कर घायल युवक के घर पर हमला कर दिया. इसके बाद युवक ने गुमला थाना को फोन कर घटना की सूचना दी. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस पीड़ित के घर पहुंची. पुलिस को देखते सभी हमलावर घटनास्थल से फरार हो गये. इसके बाद पुलिस घायल को लेकर सदर अस्पताल गुमला पहुंची.

करंट लगने से युवक झुलसा, रिम्स रेफर

टोटो.

टोटो बस स्टैंड के समीप सोमवार की दोपहर बिजली तार की चपेट में आने से टोटो निवासी रोहित गुप्ता (22) गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार वह प्लाईवुड को ऑटो में लोड कर कहीं ले जा रहा था. इस दौरान टोटो बस स्टैंड के समीप बिजली तार से संपर्क में आ गया.

मोबाइल नहीं मिलने पर छात्रा ने खाया जहर

गुमला.

मोबाइल नहीं मिलने पर गुमला की एक आठवीं कक्षा की छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. हालांकि समय पर इलाज होने से उसकी जान बच गयी. घटना सोमवार की सुबह आठ बजे की है. छात्रा द्वारा जहर खाने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि पिता द्वारा मोबाइल मांगने पर डांटने की वजह से छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. समाचार लिखे जाने तक छात्रा का इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version