कल्पना सोरेन ने गुमला से किया बीजेपी पर वार, बोलीं झारखंड में नहीं चलेगी जुमलेबाजी

कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों को मिलने वाले आवास का पैसा बीजेपी ने बंद कर बीजेपी शासित राज्यों को दे दिया. कल्पना ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग चाहते हैं कि झारखंड के लोग हमेशा गरीब रहें.

By Kunal Kishore | October 6, 2024 10:21 PM
an image

गुमला, जगरनाथ पासवान : गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुमला में मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लिया. यह झारखंड है. विपक्ष सुन लें. यहां जुमलेबाजी वाली बातें नहीं चलेगी. झारखंड सरकार विधानसभा में तरह-तरह की नीतियां व योजनाएं पास करती है और जब वह नीतियां व योजनाएं केंद्र सरकार के पास भेजी जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा उसे लागू नहीं किया जाता है. इसके लिए भाजपा द्वारा पीएलआइ गैंग बनाया गया है.

पीएलआइ गैंग झारखंड में एक्टिव

भाजपा वाले पीएलआइ गैंग को इतना एक्टिव कर दिये हैं कि जब भी झारखंड सरकार द्वारा कोई नई योजना बनायी जाती है. चाहे युवाओं को नौकरी देने की हो. नियोजन नीति लागू करने की हो. भाजपा के पीएलआइ गैंग वाले उस पर पीएलआइ लगा देते हैं और उसे लागू नहीं होने देते. उक्त बातें गांडेय विधायक कल्पना मुरमू सोरेन ने रविवार को गुमला में कही. वे गुमला के हवाई अड्डा में मंईयां सम्मान यात्रा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी.

हेमंत सरकार ने झारखंड की आधी आबादी को दी खुशियां : कल्पना

कल्पना ने कहा कि झारखंड की आधी आबादी को हेमंत सरकार ने खुशी देने का काम किया है. जिसकी गूंज न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश में है. झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ है. जब किसी मुख्यमंत्री ने सभी मां और बेटियों को मंईयां सम्मान योजना से सम्मान देने का काम किया है. इस योजना के तहत मां और बेटियों को सबसे पहली किश्त 18 अगस्त को दी गयी थी. इसके बाद हर महीने मां और बेटियों को बैंक खाता के माध्यम से हर माह एक हजार रुपये दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 15 सालों तक भाजपा की सरकार थी. लेकिन भाजपा सरकार ने क्या दिया.

भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है : भूषण तिर्की

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि झारखंड एक अलग राज्य और मंईयां सम्मान योजना दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना था. आज दोनों ही सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि जो काम पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा झारखंड राज्य में नहीं किया जा सका. उस काम को हेमंत सरकार ने किया है. उन्होंने राज्य के दबे-कुचले लोगों और महिलाओं के सम्मान को समझने का काम किया और उन्हें उनका अधिकार देने का काम किया है. परंतु हेमंत सरकार का यह काम बीजेपी को अच्छा नहीं लग रहा है. हेमंत सरकार मां और बेटियों के खाता में हर महीने एक-एक हजार रुपये दे रही है तो भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. इससे पहले मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, कृषि पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, गुमला विधायक भूषण तिर्की व सिसई विधायक जिग्गा सुसारेन होरो का झारखंड रीतिरिवाज से स्वागत किया गया.

Also Read: पूर्व CM Champai Soren की बिगड़ी तबीयत, जमशेदपुर टीएमएच में हुए भर्ती, दी ये अपडेट

Exit mobile version