21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनक ज्वेलर्स गोलीकांड : पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार, जेजेएमपी के हार्डकोर उग्रवादी को लगी गोली

गुमला के कनक ज्वेलर्स लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला शहर के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर घायल करने में शामिल पांच अपराधियों में से तीन अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. जबकि गिरोह का सरगना कुख्यात अपराधी मोनू सोनी फरार है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पलामू रामगढ़ मुसूरमु निवासी कमेश यादव उर्फ कमलेश, बेदानी खुर्द पलामू निवासी गोल्डेन कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान व जोधपुर राजस्थान निवासी सुरेंद्र विश्नोई है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल सफेद रंग की बिना नंबर की अप्पाची बाइक, एक देशी कट्टा, एक 303 का गोली, एक मोबाइल बरामद किया है.

अपराधियों को गिरफ्तार करने में हुई मुठभेड़

पुलिस ने पलामू जिला के चैनपुर स्थित खुरा गांव में मुठभेड़ के बाद तीनों अपराधियों को पकड़ा है. जबकि मुठभेड़ के दौरान एक युवक विशाल चौधरी घायल हो गया है. विशाल चौधरी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का हार्डकोर सदस्य भी है. अभी विशाल का इलाज पलामू में चल रहा है. फिलहाल में वह मोनू सोनी गिरोह से मिलकर झारखंड, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में सोना लूट में शामिल था.

एसपी ने घटना की दी जानकारी

गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 जुलाई को मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट करने के उद्देश्य से पांच अपराधी आये थे. लूटपाट के क्रम में दो अपराधी कनक ज्वेलर्स के अंदर हथियार लिए प्रवेश किये और दुकान के मालिक पर हथियार तान दिया. ज्वेलर्स के मालिक के विरोध किये जाने पर उनके ऊपर फायरिंग भी किया गया. जिससे ज्वेलर्स के मालिक की अंगुली में गोली लगी और वे घायल हो गये. जिससे ज्वेलरी के मालिक द्वारा हल्ला करने पर अपराधी लूटपाट किये बिना ही दो बाइक से भाग गये.

घटना के बाद घटित की गई एसआइटी

घटना के तुरंत बाद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ गुमला व इंस्पेक्टर गुमला के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य तकनीकी साधनों के सहयोग से 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल सभी अपराधकर्मियों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी के लिये एसपी के निर्देशन में तीन छापेमारी टीम का गठन करते हुए अलग-अलग जिले में तैनाती की गयी. छापेमारी टीम द्वारा दो अगस्त को तीन अपराधियों की गिरफ्तारी पलामू जिले के चैनपुर से की गयी एवं दो अपराधी पुलिस के पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस पर फायरिंग होने के बाद पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग की गयी. जिसमें एक अपराधी को गोली लगी. लेकिन वह भागने में सफल रहा. वहीं लगातार छापेमारी एवं पलामू पुलिस के सहयोग से गोलीबारी में जख्मी अपराधी विशाल चौधरी को खुराकला पलामू को चैनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. विशाल चौधरी फिलहाल पलामू पुलिस की निजरानी में इलाजरत है.

घायल विशाल जेजेएमपी का हार्डकोर है

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में विशाल चौधरी के हाथ में गोली लगी है. हालांकि कनक ज्वेलर्स में गोलीकांड में वह शामिल था या नहीं इसकी जांच चल रही है. क्योंकि मुठभेड़ में विशाल घायल होने के बाद अपना मोबाइल को फेंक दिया था. जिसके बाद पलामू के चारों इलाकों को सील करके उसे पकड़ा गया है. वह जेजेएमपी का हार्डकोर मेंबर है. वहीं पुलिस बल पर फायरिंग की घटना को लेकर थाना प्रभारी गुमला सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा इन अपराधकर्मियों पर पलामू के चैनपुर थाना में अलग से एक कांड दर्ज कराया गया.

कुख्यात अपराधी मोनू सोनी फरार है

कुख्यात अपराधी मोनू सोनी अब भी फरार है. मोनू सोनी गिरोह द्वारा झारखंड के कई जिलों में आभूषण दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही यह गिरोह सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए भी वांटेड है. वहीं इस कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी मोनू सोनी वर्तमान में पुलिस के गिरफ्त से दूर है. इस कांड में शामिल कमेश यादव उर्फ कमलेश, गोल्डेन उर्फ गोल्डेन पासवान व सुरेंद्र बिश्नोई गिरफ्तार है. वहीं इस कांड में एक अन्य संलिप्त अभियुक्त की पहचानी किया जा रहा है.

Also Read : जमशेदपुर : जल्द करें यह काम वरना नहीं बचेगा झारखंड, हिमांता बिस्वा सरमा ने CM हेमंत सोरेन से किया रिक्वेस्ट

टोटो के एक घर में रह कर रेकी कर रहे थे

कनक ज्वेलर्स दुकान में लूटकांड को अंजाम देने के लिये पांचों अपराधी घटना से दो दिन पहले टोटो गांव के एक मकान में रह रहे थे और गुमला शहर आकर दुकान की रेकी कर रहे थे. वहीं घटना के दिन घटना को अंजाम देने से पहले सभी अपराधी दुकान आये. वहां रेकी किया. उसके बाद दिन के 11 बजे फिर दुकान पहुंच कर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. लेकिन ज्वेलरी शॉप के संचालक की बहादुरी से इनके मंसूबे पर पानी फिर गया. वहीं घटना के बाद उसी मकान में लूट में प्रयुक्त बाइक एवं हथियार को छुपा दिया गया था. जिसे एसआइटी की टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें