हरिद्वार से गुमला पहुंची कांवर यात्रा
सनातन मंच ने किया स्वागत
गुमला.
उत्तराखंड के हरिद्वार से पैदल कांवर यात्रा करते हुए देशभक्त प्रसिद्ध गायिका कवि सिंह अपने 15 साथियों के साथ रामेश्वरम (दक्षिण भारत) तक हिंदू राष्ट्र यात्रा हिंदू जन जागृति के लिए संपूर्ण भारत पदयात्रा के लक्ष्य निर्धारण कर निकली है. पदयात्रा मार्ग में गुमला पहुंचने पर सनातन मंच ने कांवरियों का स्वागत किया. इनमें महिलाएं व पुरुष दोनों शामिल हैं. गायिका कवि सिंह ने बताया कि जगह-जगह पर विभिन्न हिंदू संगठन समेत सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है. यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. इसके बाद सनातन मंच ने सभी कांवरियों की अगुवाई करते हुए काली मंदिर तक पहुंचाया गया, जहां से पुनः कांवरियों का जत्था आगे के लिए प्रस्थान किया. मौके पर विहिप अध्यक्ष अजय सिंह राणा, सनातन मंच के संरक्षक शशि प्रिया बंटी, दिलीप जायसवाल, राजेश गुप्ता, राजेश सिंह, बबलू वर्मा, अनिकेत कुमार, अमन आनंद, अंकित विश्वकर्मा, उज्ज्वल केशरी, शिवम जायसवाल, छोटे सोनी, यशराज सिंह, श्याम गुप्ता, गोकुल अग्रवाल, मिथिलेश कुमार, अनमोल लाल, पवन जायसवाल, आदर्श रंजन, सुमित कुमार, कुणाल कुमार, आयुष चौधरी, अनुपमा देवी, किरण केशरी समेत विभिन्न सनातनी संगठनों के सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है