कारा में बंदियों की पढ़ाई जारी रखे और समय पर मेडिकल की सुविधा दें
कारा में बंदियों की पढ़ाई जारी रखे और समय पर मेडिकल की सुविधा दें
प्रतिनिधि, गुमला
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के ध्रुवचंद्र मिश्र ने गुरुवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री मिश्र ने मंडल कारा में महिला वार्ड, पुरुष वार्ड का जायजा लिया. मौके पर मंडल कारा अधीक्षक अनिमेष कुमार चौधरी ने बताया कि बंदी महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शिक्षक हैं. सभी लोग उन्हें पढ़ाते हैं. पुरुष वार्ड में भी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था की गयी है. निरीक्षण के दौरान श्री मिश्र ने देखा कि वहां उपस्थित कैदी पढ़ाई कर रहे थे. शिक्षक द्वारा उन्हें पढ़ाया जा रहा था. उन्होंने कैदियों से बातचीत भी की. किसी प्रकार की दिक्कत या खानपान से संबंधित शिकायत की जानकारी भी ली. कैदियों ने कहा कि किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है. खाना-पीना सही और समय पर मिलता है. प्रधान जिला जज ने भोजन बन रहे स्थान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि किसी कैदी को यदि वकील की आवश्यकता है और वह वकील नहीं रख पा रहा है, तो उसे तुरंत डीएलएसए द्वारा वकील मुहैया कराया जायेगा. प्रधान जिला जज ने कारा अधीक्षक को बंदियों की पढ़ाई जारी रखने और सभी को समय-समय पर मेडिकल सुविधा देने को कहा. उन्होंने योग पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा अधिकार के रामकुमार लाल गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक राज, कारा अधीक्षक अनिमेष कुमार चौधरी, डीएलएसए के प्रकाश पांडेय मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है