करौंदी फाइटर्स ने घाघरा को हरा कर जीता खिताब

नशामुक्ति अभियान के तहत लीजेंड क्रिकेट कप टूर्नामेंट संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:54 PM

गुमला.

शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित लीजेंड क्रिकेट कप टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार व विशिष्ट अतिथि चेंबर सचिव बबलू वर्मा थे. फाइनल मुकाबला करौंदी फाइटर्स सीसी बनाम घाघरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें करौंदी की टीम आठ विकेट से मैच जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द सीरीज घाघरा सीसी के कप्तान रोहन साहू, बेस्ट बॉलर व बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार रोहन साहू को मिला. फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच करौंदी फाइटर्स के संजीव कुमार को मिला. बेस्ट कैच मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के पंकज कुमार को दिया गया. मुख्य अतिथि रमेश कुमार, बबलू वर्मा, संरक्षक दुर्जय पासवान, दीपक गुप्ता, किशोर जायसवाल व राजू सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि यह प्रतियोगिता बेहतर सोच के तहत आयोजित था. मकसद साफ था कि युवाओं को नशा से दूर रखना. गुमला में तेजी से युवाओं में नशापान बढ़ा है. उन युवाओं से अपील है कि आप नशापान से दूर रहे. नशापान से जीवन खुशहाल नहीं होता, बल्कि घर परिवार बर्बाद हो जाता है. मंच संचालन शेखर कुमार ने किया. मौके पर अंकित उरांव, अखिलेश कुमार, सत्यम चौरसिया, कौशिक सिन्हा, तरुण कुमार, आकाश पुरी, आशीष कुमार भगत, केतन कुमार, दीपक गुप्ता, दीपक वर्मा, मुकेश सोनी, भोला चौधरी, ज्ञान प्रकाश साहू, अंकित विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, अविनाश कुजूर, विजय कुमार नायक, मुकेश कुमार पांडेय, पंकज कुमार, लव कुमार, तामजीम आलम, निन्जी, सैफ, ज्ञान रंजन, श्रीकांत शुक्ला, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

आठ विकेट से जीती करौंदी की टीम :

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए घाघरा सीसी ने 10 ओवर में 90 रन बनाये, जिसमें विजय कुमार ने 12 गेंद में 26 रन, किशोर कुमार ने 16, तरुण कुमार ने 14 व डीके ने 11 रन का योगदान दिया. करौंदी की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीव कुमार ने तीन, मिल्टन ने तीन, उदय ने दो व इंद्रजीत साहू ने एक विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी करौंदी की टीम आठ ओवर में दो विकेट खोकर 91 रन बना कर मैच जीत लिया. प्रकाश ने 21 गेंद में 32 रन, राजू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 29 व संजीव कुमार ने नौ गेंद में 20 रन बनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version