कारगिल दिवस मनाया, शहीदों को किया नमन

कारगिल दिवस पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी तथा एनएसयूआइ ने शहीद लोहरा उरांव की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण किया. मौके पर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा लोहरा ने कहा कि कारगिल युद्ध को 21 साल होने जा रहा है.

By Shaurya Punj | July 27, 2020 2:08 AM

गुमला : कारगिल दिवस पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी तथा एनएसयूआइ ने शहीद लोहरा उरांव की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण किया. मौके पर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा लोहरा ने कहा कि कारगिल युद्ध को 21 साल होने जा रहा है.

इसमें 26 जुलाई 1999 को भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते हुए कारगिल की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराया था. भारतीय जवानों की वीरता और अदम्य साहस के आगे पाकिस्तान भागने को मजबूर हो गये थे.

सिसई प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैबुल अंसारी ने कहा कि मां भारती के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले 527 कारगिल के शहीदों को कांग्रेस पार्टी नमन करती है. एनएसयूआइ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी ने कहा कि युद्ध के समय मुश्किलें बहुत थी. परंतु हमारे जवानों में भी हौसलें की कमी नहीं थी.

हमारे जवान डटे रहे. पाक सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर चौकी बनाकर बैठे थे. परंतु भारतीय जवानों ने हार नहीं मानी. दो महीने भारतीय जवान भूखे-प्यासे सर्द मौसम की मुश्किलों को झेलते हुए डटे रहे और कारगिल का युद्ध जीता. भारतीय सेना के जज्बे को कांग्रेस सलाम करती है. मौके पर बेनाम उरांव, राजबली उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version