14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में इंटर में नहीं हो रहा दाखिला, छात्र परेशान

गुमला के सभी टेन प्लस टू में इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन के बाद सीट भर गया है. सीट खाली भी है, तो संबंधित प्लस टू के प्रधानाध्यापक दाखिला नहीं ले रहे

कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में दो वर्ष से इंटरमीडिएट में नामांकन बंद है, जिससे गुमला के सैकड़ों छात्र छात्रा इंटर की पढ़ाई से वंचित है. इस सत्र में टेन प्लस टू में भी सीट भर गया है, जिससे छात्र-छात्राएं इंटर में नामांकन के लिए भटक रहे हैं. अगर केओ कॉलेज में इस सत्र से इंटर में पढ़ाई शुरू नहीं हुई, तो सैंकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा.

क्योंकि, गुमला शहर के सभी टेन प्लस टू में इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन के बाद सीट भर गया है. अगर कुछ सीट खाली भी है, तो संबंधित टेन प्लस टू के प्रधानाध्यापक नामांकन नहीं ले रहे हैं व नामांकन नहीं लेने का कारण भी नहीं बता रहे हैं. अब सवाल है. गुमला के छात्र-छात्राएं इंटर की पढ़ाई करें या फिर पढ़ाई छोड़ कर घर पर बैठ जाये.

गुमला शिक्षा विभाग भी छात्रों की इस समस्याओं को दूर करने की पहल नहीं कर रहा है. जबकि छात्र-छात्राओं ने गुमला के डीइओ को लिखित आवेदन सौंप चुके हैं. इसके बीवजूद केओ कॉलेज में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में डीइओ द्वारा पहल नहीं की जा रही है.

नामांकन शुरू नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन:

इंटर के तीनों संकाय में नामांकन की मांग को लेकर छात्रों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सीमा नंद व कॉलेज के बर्सर डॉ दिलीप प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है. इसमें छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर नामांकन शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे. इस पर कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि विश्वविद्यालय व सरकार सहयोग करेगी, तो इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू किया जायेगा.

इधर, रोहित सिंह, वैद्यनाथ मिश्रा, बाबूलाल साहू, राजू उरांव, विनोद उरांव, अनमोल साहू, ओम प्रकाश साहू ने कहा कि बीते वर्ष से ही इंटर में नामांकन बंद कर दिया था. छात्रों ने इसका विरोध किया था. नामांकन यूजीसी का हवाला व फंड का हवाला देकर रोक दिया गया था. लेकिन राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन नहीं सुन रहा है. अनिल साहू ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी यदि इंटर में नामांकन नहीं होता है, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा.

सरकार का आदेश नहीं मान रहा कॉलेज प्रबंधन

झारखंड राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट का नामांकन बीते वर्ष से बंद है. छात्रों के भविष्य को देखते हुए उच्च शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार रांची के ज्ञापांक 1523 दिनांक तीन जुलाई के आधार पर सभी अंगीभूत कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन लेने का आदेश दिया गया है. नामांकन के संबंध में राज्य सरकार के आदेश पर सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज के प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया गया है. किंतु केओ कॉलेज गुमला में नामांकन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें