आयुष्मान मित्रों की कार्यक्षमता पर नजर रखें : उपायुक्त
आयुष्मान मित्रों की कार्यक्षमता पर नजर रखें : उपायुक्त
गुमला.
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्ड व आधार कार्ड के मिसमैच से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही आयुष्मान मित्रों की कार्यक्षमता पर नजर रखने और निष्क्रिय कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने पीवीटीजी समुदाय के शत-प्रतिशत ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाने आयुष्मान केंद्रों पर सुधार व सर्वेक्षण कार्य तेज करने को कहा. उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में सिकल सेल एनीमिया जांच पर विशेष जोर दिया. सिकल सेल एनिमिया की चर्चा में बताया गया कि जिले में अब तक 55 प्रतिशत नागरिकों की जांच पूरी हो चुकी है, जिसमें सिर्फ भरनो प्रखंड में 93 प्रतिशत नागरिकों की जांच पूरी कर ली गयी है. उपायुक्त ने जिले को सिकल सेल एनीमिया जांच में राज्य का पहला जिला बनाने का संकल्प जताया. उपायुक्त ने बिशुनपुर प्रखंड को 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा सिकल सेल पीड़ित बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान कर पेंशन और अन्य सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया. ब्लड डोनेशन के संबंध में जिले में न्यूनतम 1000 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य तय किया और सभी अधिकारियों को लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित अभियान चलायें. उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने, मोबाइल मेडिकल यूनिट को हार्ड टू रिच इलाकों में सक्रिय रूप से संचालित करने, घाघरा व बसिया के डायलिसिस सेंटर की सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने तथा एचडब्ल्यूसी की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समाज कल्याण विभाग व सामाजिक सुरक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बिरसा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, वन अधिकार योजना, मल्टीपर्पज सेंटर, सौर सिंचाई परियोजनाएं व साइकिल वितरण समेत अन्य योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी गुमला, परियोजना निदेशक आइटीडीए, सिविल सर्जन गुमला समेत विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने व कॉलेज लॉगिन खोलने की मांग
गुमला.
कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने प्रादेशिक विवि संयोजक झारखंड प्रांत के कुणाल शर्मा के नेतृत्व में जिला कल्याण पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति फार्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की. विभिन्न कारणों से विद्यार्थियों के कॉलेज अप्रूव नहीं होने से छात्रों को हो रही चिंता से अवगत कराया गया. बताया कि कॉलेज लॉगिन बंद होने से कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों का आवेदन वेरिफाई नहीं कर पा रहा है, जिससे विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे. यदि कॉलेज लॉगिन पुनः खोल दिया जाये, तो छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकता है. जिला कल्याण पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि रांची में होने वाली बैठक में इस विषय को रखा जायेगा. कॉलेज इकाई के अध्यक्ष ज्योतिष राम, कॉलेज मंत्री खुशबहाल महतो ने बताया कि कार्तिक उरांव कॉलेज में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के हमारे गरीब आदिवासी भाई-बहन पढ़ने आते हैं. कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनकी आर्थिक व्यवस्था बेहद खराब है. वे अपने शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति पर निर्भर रहते हैं. किसी विद्यार्थी को आर्थिक समस्या के कारण शिक्षा में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हो. इसके लिए विद्यार्थी परिषद छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने एवं कॉलेज लॉगिन को खोलने की मांग करती है. मौके पर उपाध्यक्ष श्रुति कुमारी मिश्रा, एनएसएस प्रमुख सोनाली कुमारी केसरी, टीना कुमारी, रुचिका गुप्ता, खुशी कुमारी, राघवेंद्र कुमार, हिमांशु गोप, निशांत कुमार तिर्की आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है