14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- CM हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा सोमवार को गुमला पहुंची. यहां हवाई अड्डा में उपस्थित भीड़ को सीएम श्री सोरेन ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, विपक्ष को निशाने पर लिया. इस मौके पर उन्होंने राज्य की गरीब ग्रामीणों को हड़िया-दारू छोड़ खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ने को कहा.

Undefined
खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- cm हेमंत सोरेन 7
गुमला में खतियानी जोहार यात्रा

गुमला के हवाई अड्डा में खतियानी जोहार यात्रा हुई. 30 हजार से अधिक भीड़ थी. सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से पहुंचे. उनका गुमला में भव्य स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड राज्य अलग हुए 20 साल से भी अधिक हो गया है. इसमें 15 से 16 साल भाजपा ने शासन किया. उस सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया.

Undefined
खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- cm हेमंत सोरेन 8
कोरोनाकाल में भी हमने नहीं मानी हार

सीएम श्री साेरेन ने कहा कि 2019 में महागठबंधन से जब हमारी सरकार बनी, तो उस समय कोरोना काल के कारण देशभर में लॉकडाउन लग गया. इससे हमारा राज्य भी अछूता नहीं रहा. लॉकडाउन में हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती आयी. लेकिन, हमने हार नहीं मानी. कोरोना काल में हमारे राज्य के काफी संख्या में मजदूर दूसरे प्रदेश और विदेशों में फंसे हुए थे. जिसे हमने यहां प्लेन, ट्रेन और बसों में भरकर वापस लाया.

Undefined
खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- cm हेमंत सोरेन 9
हड़िया-दारू की बिक्री छोड़ खेतीबारी और पशुपालन से जुटे ग्रामीण

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि लोगों से हड़िया-दारू की बिक्री बंद करने और खेतीबारी और पशुपालन करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इस राज्य में लोगों का नशापान कराने के लिए एक बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है. यहां के आदिवासी और मूलवासियों को हड़िया-दारू में डुबोना चाहते हैं. सिर में हड़िया-दारू लेकर बेचने जाने से बेहतर है कि सिर पर योजनाओं की गठरी लेकर चले.

Undefined
खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- cm हेमंत सोरेन 10
कुपोषण एवं खून की कमी की समस्या को दूर करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि अब देखा जा रहा है कि राज्य में जितने भी बच्चे जन्म ले रहे हैं. उसमें 45 प्रतिशत बच्चे कुपोषित मिल रहे हैं. राज्य की 50 प्रतिशत महिलाएं खून की कमी से ग्रसित हैं. इसके निदान के लिए पूर्वजों की परंपरा को अपनाएं. केला, पपीता सहित अन्य फलों और हरे साग-सब्जियों की खेती करें. पशुपालन करें. इसके सेवन से कुपोषण एवं खून की कमी की समस्या दूर होगी. खेत-खलिहान, गाय-बकरी ही असली धन है.

Undefined
खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- cm हेमंत सोरेन 11
केंद्र की भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी

सीएम ने कहा कि पहले पेट्रोल 40-50 रुपये लीटर मिलता था. लेकिन, अब 100 रुपये लीटर मिल रहा है. पहले दाल 90 रुपये किग्रा मिलता था. लेकिन, अब 150-200 रुपये किग्रा मिल रहा है. पहले गैस सिलेंडर 300-400 रुपये में मिलता था. अब 1100 रुपये में मिलता है. ट्रेन में टिकट का दाम भी महंगा हो गया है. कई चीजे महंगी हो गयी है. जो भाजपा सरकार की देन है.

Undefined
खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- cm हेमंत सोरेन 12
हेमंत ने गिनायी सरकार की उपलब्धि

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क, रोजगार पर फोकस कर काम कर रहे हैं. गांव और आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर काम कर रहे हैं. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक भूषण तिर्की, विधायक जिग्गा सुसारन होरो सहित कई बड़े नेता थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें