स्कूल व प्रशासन की लापरवाही शुक्रवार को सामने आयी. स्कूली बच्चों को खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छोड़ दिया. बच्चे जान हथेली पर रख कर ट्रक में बैठ कर खेल ग्राउंड पहुंचे. घाघरा प्रखंड के कई विद्यालय के विद्यार्थी बॉक्साइट लदे ट्रक में सवार होकर खेलो झारखंड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नवडीहा खेल ग्राउंड पहुंचे. बॉक्साइट लदे ट्रक के ऊपर बैठे व रेलिंग के सहारे खड़े बच्चे नजर आये.
सबसे बड़ी बात कि छोटे-छोटे बच्चे बगैर किसी शिक्षक के ही बॉक्साइट लदे ट्रक में बैठ कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कई विद्यालय के बच्चे टेंपो में ओवरलोड बैठ कर पहुंचे, तो कई बच्चे पैदल ही आ गये. पूर्व उपप्रमुख कृष्णा लोहरा ने कहा कि प्रशासन को ऐसे मामले में नजर रखनी चाहिए. अगर इस दौरान कोई हादसा होता, तो यह बड़ा मुद्दा बन जाता. इसलिए शिक्षक व शिक्षा विभाग को ऐसे कार्यक्रमों के दौरान बच्चों पर ध्यान देना चाहिए.