profilePicture

..खूंटी ने लोहरदगा को हराकर लीजेंड कप के खिताब पर जमाया कब्जा

गुमला शहर के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला द्वारा आयोजित अंतर जिला द लीजेंड कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-टू पर खूंटी जिला ने कब्जा जमाया.

By VIKASH NATH | March 13, 2025 6:22 PM
an image

लोहरदगा के जोफ्रा मैन ऑफ दी सीरीज व खूंटी के बल्लू मैन ऑफ दी मैच रहे अंतर जिला द लीजेंड कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-टू का समापन. 13 गुम 1 में विजेता खूंटी की टीम को पुरस्कृत करते अतिथि 13 गुम 2 में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी व पदाधिकारी 13 गुम 3 में मैन ऑफ दी मैच बल्लू को नकद राशि देते राधामोहन साहू 13 गुम 4 में गुमला पुलिस प्रशासन की टीम प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला द्वारा आयोजित अंतर जिला द लीजेंड कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-टू पर खूंटी जिला ने कब्जा जमाया. खूंटी जिला की एएम सेल्स की टीम ने लोहरदगा जिला की प्रिंस लोहरदा को पराजित किया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसपी शंभु कुमार सिंह, अंकित बजाज व होटल सभेकर के मालिक राधामोहन साहू और सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार थे. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. टॉस जीतकर खूंटी की टीम आठ ओवर में 94 रन बनाये. जिसमें सहाय ने सात बॉल में विस्फोटक 24 रन बनाये. जबकि बल्लू ने 37 व अनीश ने 22 रन बनाये. जबकि लोहरदगा की ओर से दानिश ने दो व विकास ने एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी लोहरदगा जिला की टीम 81 रन ही बना सकी. जोफ्रा ने सर्वाधिक 38 व कृष्णा ने 23 व सनीमा ने 14 रन बनाये. खूंटी की ओर से बल्लू ने दो ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये. ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए खूंटी के बल्लू को मैन ऑफ दी मैच दिया गया. जबकि पूरे टूर्नामेंट में लोहरदगा जिला के जोफ्रा छाये रहे. उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम खूंटी को अंकित बजाज व होटल सभेकर के मालिक राधामोहन साहू व अंकित कुमार साहू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जबकि उपविजेता लोहरदगा को कंगना इंटरप्राइजेज के मालिक शिशिर गुप्ता, अमित स्टील के मालिक सुमित चीनू साबू, परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक त्रिभुवन निराला द्वारा सम्मानित किया गया. विजेता टीम को 80 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये नकद इनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. स्कोर मनीष कुमार व अभय कुमार थे. जबकि अंपायर आकाश पुरी व विशाल कोहली थे. मंच संचालन दुर्जय पासवान ने किया. गुमला ने इतिहास रच दिया : राधामोहन साहू अंकित बजाज शोरूम, होटल सभेकर व आंगोर सभेकर के मालिक राधामोहन साहू ने कहा है कि नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता ने गुमला जिले में इतिहास रच दिया है. जिस प्रकार रात्रि मैच का आयोजन कर मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने पांच जिला की टीमों को गुमला में आमंत्रित किया है. यह काबिले तारिफ है. गुमला में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मेरी तरफ से जितना संभव होगा. मैं मदद करूंगा. युवा वर्ग नशापान से दूर रहें : शंभू कुमार सिंह गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा है कि क्रिकेट खेल के माध्यम से जिस प्रकार नशामुक्ति के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. यह प्रशंसनीय है. युवाओं से अपील है. आप नशापान से दूर रहें. साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. क्योंकि, सड़क सुरक्षा के नियम का पालन नहीं करने के कारण आये दिन हादसे होते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि साइबर क्राइम के प्रति जागरूक बनें. आप युवाओं से समाज को उम्मीदें : कर्ण सत्यार्थी गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा है कि अभी होली का पर्व है. आप सभी लोग होली पर्व आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ मनाये. किसी भी प्रकार की बुरी आदतों से दूर रहें. आप युवाओं से समाज को काफी उम्मीदें हैं. नशापान से दूरी बनाकर घर परिवार व दोस्तों के साथ होली की खुशियां मनाये. साथ ही यातायात नियमों का पानन करते हुए जब भी घर से निकले. हेलमेट जरूर पहनें. कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग कार्यक्रम में अमित स्टील के सुमित चीनू साबू, कंगना इंटरप्राइजेज मालिक शिशिर गुप्ता, डीटीओ विभाग के प्रधान लिपिक त्रिभुवन निराला, ऑक्सफोर्ड स्कूल के एमडी संजय गुप्ता, बीएससी के संचालक विकास बिक्सी, अंजुमन इस्लामियां गुमला के सदर मो मोशाहिद पम्मू, सचिव मकसूद आलम, नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपनाथ साहू, हिंदुस्तान होटल के मालिक मनीष कुमार, मो करीम कल्लू, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केशरी, राजकमल गर्ग, हरजीत सिंह, मो लडडन, मो सुहैल, मो पप्पू, मो अफसर कल्लू, मनोज मिश्रा, संजय महापात्रा, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के संयोजक रोहित उरांव विक्की, अध्यक्ष दीपक वर्मा काजू, कार्यकारी अध्यक्ष भोला चौधरी, सचिव बबलू वर्मा, मुकेश कुमार सोनी, दीपक कुमार गुप्ता, अंकित उरांव, अखिलेश कुमार, केतन कुमार, विजय नायक, मुकेश पांडे, कौशिक सिन्हा, आकाश पुरी, पंकज कुमार साहू, चंदन सिंह, ज्ञान भगत, लव सिंह, राजीव सिंह, कुंदन राय, अंकित विश्वकर्मा, विकास कोहली, विकास पासवान, दीपक उरांव, आशीष उरांव, मधु कुमार, मो तामजीम, राहुल राम, राहुल पासवान, अमित कुमार, आनंद कुमार, गुलशन, सूरज राम, एकलव्य उरांव, सुभाष उरांव, रिषभ सिंह गोली, अंकित तिर्की, विकास सागर पन्ना, अभय, मनीष, पंकज कर्ण, श्रीकांत शुक्ला, ऋषिकांत शुक्ला कुणाल, दीपक कुमार, मनीष केशरी, सोनू सिंह, आकाश आनंद, पुनीत सोनी मिक्की, शमलेश शर्मा, मिलटन साहू, संतोष सिंह, मंजूर आलम, शशि, विनीत, सत्यम चौरसिया, ज्ञान प्रकाश, आकाश कुमार सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version