Jharkhand Crime News: गुमला जिला अंतर्गत रायडीह प्रखंड के गोलू ईंटा भट्ठा के ईंट पकाई मिस्त्री घूरन मल्लाह का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दिया. उसका शव सोमवार की शाम को पुराना रायडीह स्थित तुरा भदरा डोंगी के झरिया जंगल से बरामद हुआ. मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट का निशान है. शव सड़ गया है. ग्रामीणों ने शव को देखा. इसके बाद थाना प्रभारी अमित कुमार को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. बता दें कि घूरन की एक सप्ताह पहले कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था.
ऐसे हुआ अपहरण
पुलिस और परिजन सात दिन से घूरन की तलाश कर रहे थे. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिल रहा था. जानकारी के अनुसार, बरगीडाड़ निवासी शीतल मल्लाह के पुत्र घूरन मल्लाह शंख नदी स्थित गोलू ईंट भट्ठा में ईंट पकाई मिस्त्री का काम करता था. गत मंगलवार की रात करीब 1.30 बजे घूरन मल्लाह, उसका बड़ा भाई एतवा मल्लाह एवं एक अन्य ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे. तभी दो व्यक्ति चेहरे में कपड़ा बांधे हुए आये और सभी से नाम पूछा. नाम पूछने के बाद काम ठीक- ठाक चल रहा है या नहीं इसकी खबर ली. उसके बाद दोनों व्यक्तियों ने घूरन मल्लाह से कहा कि हमारा एक और आदमी पास में ही है, जो कुछ पूछना चाहता है. चलो उससे बात कर लो. यह कहकर घूरन मल्लाह को साथ ले गये.
पुलिस को किया सूचित
इसके बाद घूरन मल्लाह के फोन से रात्रि करीब 2.30 बजे भट्ठा के मुंशी किरण प्रसाद को फोन आया, लेकिन नेटवर्क नहीं रहने के कारण सही से आवाज सुनायी नहीं दी. लगभग चार मिनट तक कॉल ऑनलाइन रहा. फिर फोन कट गया था. इसके बाद फोन बंद कर दिया गया. उसके बाद से घूरन मल्लाह की कोई खबर नहीं थी. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. सूचना मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए घूरन मल्लाह की खोज शुरू कर दी गयी थी. इधर, पुलिस के साथ-साथ परिजन और ग्रामीण भी घूरन की खोज कर रहे थे. सोमवार को घूरन का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: छत्तीसगढ़ से तस्करी के लिए लोहरदगा जा रहा मवेशी लदा ट्रक गुमला में पलटा, कई मवेशियों की मौत
मृतक के चार बच्चे हैं
पत्नी मीरा देवी ने बताया की हमारे चार बच्चे हैं. बड़ा बेटा प्रेम मल्लाह 10 वर्ष का है. बेटी प्रेमिका कुमारी, बेटा बिरसाय मल्लाह और बेटी सुनीता कुमारी अभी छोटे हैं. हमारे परिवार का भरण-पोषण घूरन मल्लाह की कमाई से होता था, लेकिन अब वह नहीं रहा. बच्चों की परवरिश कैसे करेंगे. सबसे बड़ी चिंता इसी की है.
रिपोर्ट : खुर्शीद आलम, रायडीह, गुमला.