Loading election data...

पत्नी की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाला

शराबी पति ने दूसरे युवक के साथ प्रेम-प्रसंग के शक में दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:48 PM

घाघरा(गुमला).

गुमला के घाघरा प्रखंड में शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया. दूसरे युवक के साथ प्रेम-प्रसंग के शक में गला दबा कर हत्या की थी. बुधवार की दोपहर पुलिस ने शव को टंकी से बाहर निकाला. घाघरा थाना के टोटांबी जतराटोली गांव में शराबी पति भैयाराम उरांव ने अपनी पत्नी आरती देवी (32) की हत्या कर बीते 26 सितंबर की शाम उसके शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया था. हत्या के बाद हत्यारा पति भैयाराम ने पूरे इलाके में लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से गलत जानकारी देते हुए कहा कि उसकी पत्नी से कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद उसकी पत्नी घर से भाग गयी है, जो घर नहीं आ रही है.

पूछताछ में पति ने उगला राज:

पत्नी आरती अपने पति के शराब पीने को लेकर नाराज चल रही थी. इसको लेकर कई बार झगड़ा होता था. लगभग एक सप्ताह बीतने के बाद भी जब आरती का कोई सुराग नहीं मिला, तो आरती के पिता जगन्नाथ बड़ाइक ने घाघरा थाना में मामले का लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिसिया जांच में जब भैयाराम को कड़ाई से थाना में बुलाकर पूछताछ की गयी, तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर लिया और शव को शौचालय की टंकी में डालने की जानकारी दी.

दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव निकाला गया:

घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार को जैसे हत्या की जानकारी हुई. घटना की सूचना न्यायालय को दी गयी. इसके बाद न्यायालय से दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल को प्रतिनियुक्त किया गया. दंडाधिकारी के उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ शव को शौचालय की टंकी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि भैयाराम नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते रहता था.

पति ने बताया हत्या करने का कारण :

मृतका के पति भैयाराम उरांव ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का दूसरे लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग था. गुरुवार को भी उसी लड़के से फोन में बात करते हुए देख लिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और गुस्से में उसने हत्या कर दी.

गुमला नप के कर्मियों ने निकाला शव :

शव को निकालने के लिए नगर परिषद गुमला के सफाई कर्मियों की टीम को घाघरा बुलाया गया था. शव शौचालय की टंकी में था. इससे नगर परिषद का भी सहयोग लिया गया. बता दें कि मृतका की 12 वर्षीय एक बेटी व छह वर्षीय एक बेटा है. इस पूरी कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार समेत पुलिस की पूरी टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version