Loading election data...

कोल्हान कमिश्नर मनीष रंजन बने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, झारखंड के 5 IAS अफसरों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

Jharkhand news (रांची) : झारखंड के 5 IAS अफसर की शुक्रवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई. इसमें कोल्हान कमिश्नर मनीष रंजन को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक को वाणिज्य कर विभाग की सचिव बनाया गया है. इसके अलावा पशुपालन डायरेक्टर नैन्सी सहाय को JSLPS का CEO बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 7:59 PM

Jharkhand news (रांची) : झारखंड के 5 IAS अफसर की शुक्रवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई. इसमें कोल्हान कमिश्नर मनीष रंजन को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक को वाणिज्य कर विभाग की सचिव बनाया गया है. इसके अलावा पशुपालन डायरेक्टर नैन्सी सहाय को JSLPS का CEO बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

कोल्हान कमिश्नर मनीष रंजन बने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, झारखंड के 5 ias अफसरों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग 2

शुक्रवार को झारखंड के 5 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसमें वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव (अतिरिक्त प्रभार- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव तथा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव) वंदना डाडेल को अगले आदेश तक पूर्णरूपेण कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. श्रीमती डाडेल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी.

इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, उद्यान निदेशक (अतिरिक्त प्रभार- मनरेगा आयुक्त) वरुण रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड के मनरेगा आयुक्त बनाया गया है.

Also Read: कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन मिलने में नहीं होगी परेशानी, Tata Steel सीएम हेमंत सोरेन को सौंपेगी पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, UAE से तीन हजार सिलेंडर किये गये आयात

कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार- उपाध्यक्ष, कोल्हान क्षेत्रीय विकास प्राधिकार) मनीष रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बनाये गये हैं. श्री रंजन अपने कार्यों के साथ अगले आदेश तक ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

पशुपालन निदेशक (अतिरिक्त प्रभार- स्वच्छ भारत मिशन के मिशन डायरेक्टर तथा झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक) नैन्सी सहाय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी यानी JSLPS के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (CEO) बनाया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version