Kolhan University Admission 2020: कोल्हान यूनिवर्सिटी ने निकाला एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन, जाने आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल

Kolhan University Admission 2020, Admission Alert: कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए नोटिफकेशन जारी कर एमबीए, बीबीए, बीएससी (आईटी), बीसीए एवं एमएड प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अगर छात्र झारखंड यूनिवर्सिटी में इन विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. जो छात्र इन विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे पहले विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 7:08 PM
an image

Kolhan University Admission 2020: कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए नोटिफकेशन जारी कर एमबीए, बीबीए, बीएससी (आईटी), बीसीए एवं एमएड प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अगर छात्र झारखंड यूनिवर्सिटी में इन विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. जो छात्र इन विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे पहले विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कोल्हान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा. कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए निर्धारित की गयी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे देखें.

महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रम-तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (MBA/BBA/BCA/B.sc.(IT))-31 जुलाई 2020

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि-30 अगस्त 2020

  • आवेदन शुरू की तिथि (M.ed.)-30 जुलाई 2020

  • प्रवेश परीक्षा की तिथि-31 अगस्त 2020

  • मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि-सितम्बर 2020

  • एडमिशन की तिथि-सितम्बर 2020

Kolhan University Admission 2020: कोर्सेस

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी आदि के तमाम कोर्सेस प्रदान करती है जो निम्न है-

यूजी कोर्सेस के लिए

  • बीए

  • बीकॉम

  • बीएससी

  • बीसीए

  • बीएड

  • बीटेक

  • बीबीए आदि

पीजी कोर्सेस के लिए

  • एमए

  • एमबीए

  • एमसीए

  • एमएससी

  • एमएड

  • एलएलबी

  • एमकॉम आदि

Kolhan University Admission 2020: योग्यता मापदंड

यूजी कोर्सेस के लिए

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान सेे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए

पीजी कोर्सेस के लिए

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए

  • साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए

Kolhan University Admission 2020: आवेदन पत्र

छात्रों को बता दें कि कोल्हान यूनिवर्सिटी एमबीए, बीबीए, बीएससी (आईटी), बीसीए एवं एमएड प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एमबीए, बीबीए, बीएससी (आईटी), बीसीए के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2020 से शुरू की गयी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है एवं एमएड कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2020 से शुरू की गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है. इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट kolhanuniversity.ac.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फॉर्म : कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए यहाँ से भरें एडमिशन फॉर्म।

आवेदन शुल्क

यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरना चाहते हैं उनको आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ निर्धारित की गयी आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन शुल्क के जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे.

आवेदन शुल्क :

एमबीए, बीबीए, बीएससी (आईटी), बीसीए प्रोग्राम :

  • जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 150 रूपए

  • एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 100 रूपए

एमएड प्रोग्राम :

  • जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 700 रूपए

  • एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 600 रूपए

Kolhan University Admission 2020: एडमिट कार्ड

कोल्हान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जिन भी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा रखी गई है उनसे संबंधित छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. छात्र जिस भी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे उन्हें उसके लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी करवाया जाएगा. छात्रों को स्वंय अपना एडमिट कार्ड कोल्हान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करना होगा. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड जारी करने की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है लेकिन जल्द ही यूनिवर्सिटी की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। छात्र को अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपना कोर्स और अपना आवेदन संख्या दर्ज करना होगा. साथ ही उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट भी निकालना होगा.

Kolhan University Admission 2020: प्रक्रिया 2020

कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए हर कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया भिन्न रखी गई है. कुछ कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और उसी के आधार पर छात्रों का एडमिशन किया जाएगा. तो वहीं कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जिसके लिए छात्रों का प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और उसके आधार पर छात्रों का एडमिशन करवाया जाएगा. हालांकि अब तक मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही कोल्हान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट से जुड़ी सारी जानकारी दे दी जाएगी.

Kolhan University Admission 2020: रिजल्ट

कोल्हान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के बाद परिणाम और कट-ऑफ अंक की घोषणा करेगा. कोल्हान विश्वविद्यालय का प्राधिकरण एक मेरिट सूची तैयार करेगा और सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जो भी उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा देंगे उन सभी उम्मीदवारों का परिणाम कोल्हान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो भी छात्र इस परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद ही छात्र एडमिशन ले सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अब तक रिजल्ट जारी करने की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही कोल्हान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारी दे दी जाएगी.

Exit mobile version