गुमला में मजदूर यूनियन चलायेगा सदस्यता अभियान
झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन एआइसीसीटीयू (एकटू) जिला कमेटी गुमला की बैठक कचहरी परिसर कर्मचारी महासंघ कार्यालय गुमला में कामरेड महेंद्र जेक्शन उरांव की अध्यक्षता में हुई.
गुमला. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन एआइसीसीटीयू (एकटू) जिला कमेटी गुमला की बैठक कचहरी परिसर कर्मचारी महासंघ कार्यालय गुमला में कामरेड महेंद्र जेक्शन उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड गजेंद्र सिंह साहित यूनियन के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष कामरेड महेंद्र जंक्शन उरांव ने कहा कि दिल्ली के तालसेरा स्टेडियम में ट्रेड यूनियन एआइसीसीटीयू (एकटू) का राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 के फरवरी माह में होना तय है. जिसमें देशभर के मजदूर वर्ग एकटू से संबंध सभी प्रकार के मजदूर सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन की तैयारी के लिए हम लोग अपने गुमला जिले में मेंबरशिप अभियान चलायेंगे. मजदूरों को यूनियन संघ से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान ईंट भट्ठा मजदूरों के बीच क्रशर मजदूर, कंक्रीट मजदूर, भवन निर्माण मजदूर, मनरेगा मजदूर, पत्थर, सड़क, पंडाल, बांध, पुल तथा रिक्शा चालक, खोमचा वाला, बढ़ाई बांस से वस्तु निर्माण एवं सब्जी विक्रेता आदि असंगठित क्षेत्र के निर्माण मजदूरों के बीच मेंबरशिप अभियान से जोड़ा जायेगा. जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी तक कमेटी का विस्तार एवं गठन किया जाना है. राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर सविता कुमारी, जुगल मुंडा, सुषमा देवी, चांगड़े उरांव, संतोषी कुमारी, मंगल बाखला, बिरसाई उरांव, दर्शन उरांव, हुंमायु साहू, विवेक दुबे, सोमवार उरांव, कैलोरिटबना मिंज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है