गुमला में कुआं का पत्थर हटाने के दौरान धंसी मिट्टी, दब कर एक मजदूर की मौत
सुबह के करीब 11 बजे अचानक कुआं की मिट्ठी ऊपर से धंस कर नीचे गिर गयी. जिसमें दोनों मजदूर दब गये. मिट्टी में दबे होने के बावजूद हुदवा उराव किसी तरह से कुआं से बाहर निकल गया
सिसई थाना के भड़गाव तेतराटोली निवासी मांगा उरांव (42) की मौत कुआं धंसने से मिट्टी में दब कर रविवार को हो गयी. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने पोकलेन की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार एनएच चौड़ीकरण में कुआं जाने के कारण डाड़हा निवासी सुनील भगत अपने कुआं से पत्थर निकालने के लिए छह मजदूर लगाया था. मांगा उरांव व हुदवा उरांव कुआं में उतर कर पत्थर उखाड़ रहे थे.
इस क्रम में सुबह के करीब 11 बजे अचानक कुआं की मिट्ठी ऊपर से धंस कर नीचे गिर गयी., जिसमें दोनों मजदूर दब गये. मिट्टी में दबे होने के बावजूद हुदवा उराव किसी तरह से कुआं से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गयी, किंतु मांगा उरांव निकल नहीं सका. कुआं के चारों ओर दरारे पड़ने के कारण कोई उसे निकालने के लिए नीचे नहीं गया.
सूचना मिलते एसआइ राहुल झा मौके पर पहुंच कर पोकलेन बुला तीन घंटे की मशक्कत के बाद मांगा के शव को बाहर निकलवाया. घटना की सूचना मिलते बीडीओ सुनीला खलखो, मुखिया अलबना देवी, मुखिया जयराम उरांव घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
2.20 लाख देने का दिया आश्वासन
सुनील भगत ने मृतक के परिजनों को दो लाख, 20 हजार रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. वहीं तत्काल बीडीओ के हाथ 20 हजार रुपये मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता दिलायी और 15 दिन के अंदर दो लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया.