सदर अस्पताल गुमला के ब्लड बैंक में रक्त की कमी, मरीज परेशान

वहीं दूसरे केस में पाया कि लसिया बसिया निवासी अशरफ अंसारी चार दिन से सदर अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसे रक्त नहीं मिल पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2023 11:10 AM

जॉली विश्वकर्मा, गुमला :

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने से मरीज के परिजन परेशान हैं. कई मरीज चार-पांच दिनों से भर्ती हैं, लेकिन उन्हें अपने मरीज के लिए रक्त नहीं मिल रहा है. ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, ज्योति नगर गुमला निवासी बिरसा मुंडा पांच दिन से सदर अस्पताल में भर्ती है, उसे ए पॉजिटिव रक्त की जरूरत है. लेकिन उसे रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

वहीं दूसरे केस में पाया कि लसिया बसिया निवासी अशरफ अंसारी चार दिन से सदर अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसे रक्त नहीं मिल पा रहा है. इस पर प्रभात खबर प्रतिनिधि ने ब्लड बैंक में उपलब्ध रक्त की जानकारी ली, जिसमें पाया कि सदर अस्पताल में ओ पॉजिटिव तीन यूनिट, ओ निगेटिव एक यूनिट व ए निगेटिव पांच यूनिट उपलब्ध था.

वहीं एबी पॉजिटिव, ए पॉजिटिव, बी पॉजिटिव, बी निगेटिव, एबी निगेटिव रक्त की कमी थी. ज्ञात हो कि पूर्व डीसी के निर्देश पर पूरे जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर लगा कर रक्त संग्रह कराया जाता था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद प्रखंडों में रक्त संग्रह शिविर का आयोजन नहीं हो रहा है. गुमला शहर के युवा संगठन ब्लड बैंक गुमला को चलाने में रक्तदान कर अपना सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version