गुमला के ब्लड बैंक में रक्त की कमी, भटक रहे हैं मरीज

गुमला के ब्लड बैंक में रक्त की कमी, भटक रहे हैं मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:34 PM

गुमला.

गुमला के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत हो गयी है. रक्त नहीं मिलने से मरीज परेशान है. नये रक्तदाता रक्त देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. अबतक सामाजिक संगठनों व कुछ लोगों द्वारा हर महीने ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध कराने से किसी प्रकार मरीजों की जान बच रही है. ब्लड बैंक के टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्रभात खबर प्रतिनिधि जॉली विश्वकर्मा ने सोमवार को ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत को देखते हुए रक्त से पीड़ित लोगों की सूची जानने का प्रयास किया, तो पाया कि ब्लड बैंक में सात मरीजों के रक्त के लिए पर्ची जमा थी. इसमें सबसे अधिक चार यूनिट ए पॉजिटिव के मरीज के थे. वहीं दो यूनिट बी पॉजिटिव खून के मरीज थे. एक यूनिट ओ पॉजिटिव ग्रुप का मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत है. इसमें गरमरारी सिंह ए पॉजिटिव, पुष्पा कुमारी ए पॉजिटिव, करमसाय मुंडा ओ पॉजिटिव, श्यामदेव मुंडा ए पॉजिटिव, आस्तित्व बड़ाइक ए पॉजिटिव, आराध्या भगत बी पॉजिटिव, सुसेना कुजूर बी पॉजिटिव हैं. यह सभी मरीज तीन दिनों से रक्त के लिए चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें रक्त नहीं मिल रहा है. ऐसी ही समस्या लगभग एक सप्ताह से अधिक से बनी हुई है. इनमें कई छोटे बच्चे हैं, जो लगभग दो से छह साल के हैं. लेकिन उन्हें ब्लड बैंक रक्त मुहैया कराने में असमर्थ है. यह सभी सिकल सेल के बच्चे हैं, फिर भी उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. ब्लड बैंक के टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह इन बच्चों की मदद के लिए जैसे-तैसे ब्लड की व्यवस्था करा कर देने का काम कर रहे हैं. इस संबंध में ब्लड बैंक टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं कुछ सामाजिक संस्थानों से बात किया हूं. शीघ्र ही सेम ग्रुप का ब्लड डोनेशन कराने के बाद संबंधित मरीज के परिजनों को ब्लड उपलब्ध करा दिया जायेगा.

सुनीता अध्यक्ष व संगीता बनी सचिव

गुमला.

गुमला जिला खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक पालकोट रोड स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जीतू प्रधान ने की. बैठक में संगठन के विस्तार व मजबूती पर बल देते हुए सर्वसम्मति से खरवार भोगता समाज विकास संघ महिला इकाई का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुनीता कुमारी, सचिव संगीता देवी, उपाध्यक्ष जसमती देवी, उप सचिव फूलवती देवी को चुना गया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से गांववार समाज की दो-दो महिला सदस्यों को कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शामिल प्रिया कुमारी, जसिंता कुमारी, उर्मिला देवी को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया. महिला इकाई की नयी कमेटी को आपस में समन्वय बनाने व कमेटी विस्तार करने के लिए प्रेरित किया गया. मुख्य अतिथि खरवार भोगता समाज विकास संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता ने कहा कि समाज के सदस्यों को राजनीतिक ताकत बनना है. यह तभी संभव है, जब हमारा समाज एकजुट रहेगा. जिला संरक्षक विश्वनाथ प्रधान, अध्यक्ष जीतू प्रधान, सचिव भरत प्रधान, हीरा प्रधान आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज की मजबूती और एकजुटता पर बल दिया. महिला इकाई की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि समाज जिस उम्मीद से इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी है. उसे सभी के सहयोग से बखूबी निभाने का प्रयास करूंगी. मौके पर सिकंदर प्रधान, विक्रम कुमार सिंह, कैलाश प्रधान, सुदर्शन प्रधान, विकास प्रधान, डबलू प्रधान, महेश प्रधान मौजूद थे.

रांची महानगर के पर्यवेक्षक बने गुमला के रमेश चीनी

गुमला.

भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने झारखंड प्रदेश में 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी संविधान रक्षक अभियान चलाने का निर्देश झारखंड प्रदेश कमेटी को दिया है. इसके लिए राज्य के सभी 24 जिले व रांची महानगर के लिए जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी हे. इसमें गुमला निवासी सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी को रांची महानगर का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इधर रमेश कुमार को पर्यवेक्षक बनाये जाने से कांग्रेसियों ने उन्हें बधाई दी है. सोमवार को रमेश कुमार के गुमला आगमन पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी गुमला के अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बधाई दी. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी राधेश्याम पाल सिंह, बैजनाथ उरांव, रहमान अंसारी, समीर अंसारी, रामकिशन, नारायण एक्का, आनंद बाबा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version