15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवान के घर से लाखों रुपये की चोरी

गुमला में फिर बढ़ी चोरी की घटनाएं, हर दो-तीन दिन के बाद हो रही चोरी

गुमला.

गुमला सदर थाना के पुग्गू नवाटोली गांव में सीआरपीएफ जवान के घर में चोरी की घटना घटी है. घटना के बाद रविवार को पीड़ित परिवार ने गुमला थाना में शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. यह जानकारी देते कमलेश उरांव ने बताया कि पुग्गू नवाटोली में मेरे भाई के घर में हम लोग परिवार समेत रहते हैं. मेरा भाई मदन उरांव परिवार के साथ भोपाल में रहता है और वह सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर नौकरी करता है. शनिवार की शाम चार बजे हम लोग करमा पर्व मनाने घाघरा प्रखंड के कोहीपाट बड़काटोली गांव स्थित घर में ताला लगा कर चले गये थे. रविवार की सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटे होने की जानकारी दी. रविवार की दोपहर हम लोग घर पहुंचे, तो देखा की ग्रिल का दो ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो पूरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. वहीं अलमारी भी खुली हुई है. सामान मिलाने पर एक गैस सिलिंडर, एक बक्सा बर्तन, चांदी के पायल, चांदी का माला, सोने की अंगूठी, सोने का चैन, सोना का कान की बाली, सोने का दो अंगूठी समेत 35 हजार रुपये नगद चोरी कर ली गयी है. बताया नगद व सामान मिलाकर दो लाख रुपये तक की चोरी हुई है. मामले को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इधर, गुमला में एक बार फिर चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दो-तीन दिन के अंदर चोरी की घटनाएं घट रही है. परंतु चोर पकड़े नहीं जा रहे हैं.

सड़क हादसे में दो युवक घायल

गुमला.

सदर थाना क्षेत्र के डेवीडीह के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में डुमरी जाना निवासी शिव उरांव व राजेंद्र उरांव शामिल हैं. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक आदर गांव से मांदर खरीद कर अपने घर डुमरी जाना लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें