घाघरा के मां जगदंबा ज्वेलर्स में लाखों की चोरी

शटर काट कर अंदर घुसे थे चोर, सीसीटीवी फुटेज में एक घंटे तक चोरी करते दिखे छह चोर

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:26 PM

घाघरा.

घाघरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित मां जगदंबा ज्वेलर्स का शटर उखाड़ कर छह अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवरात समेत नकद एक लाख रुपये की चोरी की है. घटना की जानकारी रविवार की सुबह आने-जाने वाले लोगों ने दुकान के मालिक जितेंद्र सोनी को दी. इसके बाद जितेंद्र ने घाघरा थाना को सूचना दी. सूचना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद व थाना प्रभारी तरुण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में लग गये हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. दुकान के संचालक जितेंद्र सोनी ने घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. संचालक जितेंद्र सोनी ने बताया कि हर दिन की भांति दुकान बंद करके शाम को वह घर चला गया था. रविवार की सुबह लोगों द्वारा सूचना मिली. इसके बाद दुकान में आकर देखा, तो शटर उखाड़ा हुआ था और दुकान में सारे सामान तितर बितर पड़े थे. जितेंद्र ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपये का सामान व एक लाख नकद चोरों द्वारा ले जाया गया है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. जल्द सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

पुलिस गश्ती पर उठाया सवालिया निशान:

घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान कोने में गाड़ी लगा कर आराम करती है. पुलिस की गतिविधि सड़कों पर नहीं होती है. इसका फायदा चोरों द्वारा उठाया जाता है. समय से पहले पुलिस गश्ती वापस थाना पहुंच जाती है, जिससे चोरों के मनोबल में इजाफा हुआ है.

सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया:

पुलिस ने जांच में जब सीसीटीवी को खंगाला, तो देखा गया की छह अपराधी घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. सुबह 3.30 बजे से ही घटना को अंजाम देना शुरू किया गया और लगभग 4.30 बजे तक समान की चोरी हुई. सुबह जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. निश्चित रूप से डरने जैसा माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना को अंजाम देकर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version