17 CSR के जवान संजय महली को दी गई अंतिम विदाई, सड़क हादसे में हो गया था घायल
मृत जवान के पिता बुद्धेश्वर महली कहा है कि उसका बेटा संजय महली 17 सीएसआर कोर ऑफ शिरामल रेजिमेंट में कार्यरत था. वह छुट्टी में अपने गांव आया था
गुमला प्रखंड के खोरा पतराटोली निवासी 17 सीएसआर के जवान संजय महली (38) के निधन पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी. शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. सीएसआर के जवानों ने जवान के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे. पार्थिव शरीर तिरंगा झंडा से लिपटा हुआ था. इस दौरान पूरा पतराटोली गांव भारत माता के जयकारा से गूंज उठा. गांव के समाजसेवी वीरेंद्र साहू ने कहा कि जवान संजय महली सड़क हादसे में घायल हो गया था.
इलाज के दौरान रिम्स में बीते मंगलवार की शाम मौत मौत हो गयी. मृत जवान के पिता बुद्धेश्वर महली कहा है कि उसका बेटा संजय महली 17 सीएसआर कोर ऑफ शिरामल रेजिमेंट में कार्यरत था. वह छुट्टी में अपने गांव आया था. दो अगस्त को वह बाइक से सिसई बरगांव अपनी बहन से मिलने गया था. वहां से लौटने के दौरा वह लांजी गांव के पास बाइक से गड्ढे में गिर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इसकी सूचना पर उसे सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान 15 अगस्त की शाम उसकी मौत हो गयी. ऐसे कुछ लोगों का कहना है कि किसी गाड़ी के धक्के से हादसा हुआ था.