लातेहार ने गुमला को 51 रनों से हराया

जेएससीए इंटर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप का मैच

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:25 PM
an image

जेएससीए इंटर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप का मैच

गुमला. शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में चल रहे जेएससीए इंटर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में गुरुवार को लातेहार ने गुमला को 51 रन से हराया. मैच में लातेहार की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवरों में 141 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से कुमार शानू ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली. आदर्श विशाल ने 32, प्रवीण उरांव ने 27 व समित कुमार ने 11 रन बनाये. गुमला की ओर से करण प्रताप ने आठ रन देकर पांच विकेट लिये. मयंक व एकलव्य को दो-दो विकेट मिले. जवाब में गुमला की टीम 90 रन पर आउट हो गयी. करण ने सर्वाधिक 26 रन बनाये. आयुष राज ने 14 रन का सहयोग दिया. लातेहार की ओर से गौरव पाल व आदर्श विशाल ने तीन -तीन विकेट लिये. कुमार शानू को दो विकेट मिला. मैच में आदर्श विशाल प्लेयर ऑफ द मैच बने. मौके पर टीआरडीओ मिलन दत्ता, अंपायर मनोहर सिंह, नीरज पाठक व जिला संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, ज्ञान प्रकाश, यमुना झा, अंकित विश्वकर्मा, लाल चंद्रशेखर, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, रोहित उरांव, आयुष अग्रवाल, सन्नी साहू समेत अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version