India Vs New Zealand T20: रांची के JSCA स्टेडियम में पत्ते की टोपी बना आकर्षण, सुनील गावस्कर के सर भी सजे हैट
भारत- न्यूजीलैंड T20 मैच देखने JSCA स्टेडियम आये खेलप्रेमियों में पत्ते की टोपी आकर्षण का केंद्र रहा. रांची स्थित दशम फॉल निवासी हेमा मुंडा द्वारा बनाये पत्ते की टोपी की सराहना JSCA अधिकारियों ने भी की. वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को उपहार स्वरूप इस टोपी को भी दिया गया.
India Vs New Zealand T20 ( रांची) : झारखंड की राजधानी रांची के JSCA स्टेडियम में खेले जा रहे इंडिया-न्यूजीलैंड T20 मैच से पहले पत्ते से बने टोपी की खेलप्रेमियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. दशम फॉल की रहने वाली आदिवासी युवती हेमा मुंडा ने पत्तों से बने टोपी को बनाकर स्टेडियम पहुंची. इस टोपी को JSCA उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को भेंट स्वरूप इस टोपी को दिया. इससे पहले प्रभात खबर डॉट काॅम ने भी हेमा से बात कर उसकी बनायी टोपी के बारे में बताया था.
दशम फॉल की आदिवासी युवती हेमा मुंडा शुक्रवार को रांची क धुर्वा स्थित JSCA स्टेडियम पहुंची. उसके हाथ में पत्तों से बनी टोपी थी. इस टोपी को लेकर खेलप्रेमियों में भी काफी उत्साह देखा गया. इसी बीच भारत- न्यूजीलैंड T20 मैच के मद्देनजर JSCA के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ग्राउंड के बाहर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. वहीं, उनकी नजर पत्ते से बनी टोपियां बेचती एक युवती पर पड़ी.
श्री शाहदेव ने युवती से बात किया, तो उसने अपना नाम हेमा मुंडा बताया. उसने बताया कि वो अपने पिता और छोटे भाइयों के साथ टोपी बेचने आयी है. साथ ही बताया कि वह रांची के एक कॉलेज की छात्रा है. स्वरोजगार कर अपने तथा घर का खर्च पूरा करती है.
#IndiaVsNewZealand #t20 #IndiaVsNewZealand2ndT20I, #JSCAStadium #IndiaVsNewZealandmatch #MSDhoni #TeamIndia #RanchiMatch pic.twitter.com/HP5DDKcmsZ
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) November 19, 2021
श्री शाहदेव उसकी बातों से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने इसकी सूचना JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को दिया. श्री चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह स्थानीय कला और स्वावलंबी युवती को अंतरराष्ट्रीय मैच के समय सम्मान करने का बेहतर मौका है. उन्होंने अजयनाथ शाहदेव को हेमा मुंडा, उसके पिता और भाइयों को सम्मानपूर्वक मैच के टिकट देने का निर्देश दिया.
Also Read: India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साहअजयनाथ शाहदेव ने JSCA पदाधिकारियों संग हेमा मुंडा को मैच का टिकट दिया और उसके बनाये हुए बेहद खूबसूरत टोपियां भी खरीदा. टोपियों की बिक्री और मैच का टिकट मिलने पर हेमा मुंडा काफी खुश हुई. बताया कि उसने मैच देखने का मौका मिलेगा यह कभी नहीं सोचा था.
हेमा मुंडा ने कहा कि अजय नाथ शाहदेव ने मेरी जैसी छोटे गांव की लड़की और मेरे परिवार को इतना सम्मान दिया, यह कभी सोच भी नहीं सकता था. पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का मौका मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.
इधर, JSCA उपाध्यक्ष श्री शाहदेव ने कहा कि उन्हें आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन पर पत्ते की टोपी बिकते देखा. स्थानीय कला और झारखंड की प्रतिभा को सम्मानित करने का ये बेहतर मौका था. खुशी की बात है कि हेमा मुंडा की टोपी को आज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी सहर्ष स्वीकार किया.
Posted By : Samir Ranjan.