पत्नी व बच्चों को छोड़ कर भागा पति, थाना पहुंची पत्नी

पत्नी व बच्चों को छोड़ कर भागा पति, थाना पहुंची पत्नी

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:26 PM

पालकोट. पत्नी व दो बच्चों को छोड़ कर पति प्रदेश भाग गया. इसके बाद बच्चों के साथ महिला थाना पहुंच शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने फरार पति से फोन कर वापस आने के लिए कहा. यह मामला पालकोट थाना स्थित बिंलिबिरा पंचायत के सुंदरीडीह गांव का है. सुंदरीडीह गांव के रोहित लोहरा अपनी पत्नी व दो बेटियों को छोड़ कर काम करने गोवा राज्य चला गया है. इधर, रोहित लोहरा की पत्नी रेशमा कुमारी अपनी मां व बच्चों के साथ शुक्रवार को पालकोट थाना पहुंच सारी आपबीती पालकोट थाना के एएसआइ पुनीत टोप्पो व एएसआइ प्रमोद कुमार को बताया, तो दोनों पुलिस अधिकारी ने रेशमा के पति रोहित लोहरा के पास दूरभाष से संपर्क कर सारी जानकारी ली. रोहित लोहरा ने बताया कि मैं दो दिन पूर्व अपने गांव से गोवा राज्य काम करने आया हूं. काम की तलाश कर रहा हूं. काम मिलते मजदूरी कर जैसे महीना पूरा होगा. पैसा मैं घर वालों के लिए भेज दूंगा. तब पत्नी पुलिस वालों की राय सलाह को मानते हुए घर वापस हुई.

बाइक की टक्कर में दो घायल

टोटो. टोटो संतोषी मंदिर के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में आजमगढ़ यूपी निवासी मो आदिल (25) व दूंदुरिया निवासी प्रदीप एक्का हैं, जिसे टोटो पुलिस ने सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार मो आदिल लोहरदगा से गुमला आने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे दुंदुरिया निवासी प्रदीप एक्का से भिडंत में घायल हो गया.

स्कूटी सवार तीन युवक घायल, इलाजरत

गुमला. पालकोट थाना के नवाडीह के समीप स्कूटी सवार तीन युवक शराब के नशे में गिर कर घायल हो गये. घायलों में कोलेंग निवासी मनीष मल्लार, रोशन कुमार व एक अन्य शामिल हैं. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार उपरोक्त युवक कोलेंग गांव से किसी काम को लेकर नवाडीह गांव गये थे, जहां उन्होंने शराब का सेवन कर लिया. इसक बाद अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये.

आग से झुलसने से वृद्ध गंभीर

डुमरी. थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी पूरन मुंडा (60) आग से झुलस कर गंभीर हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां इसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी पड़ोस के घर गयी थी. इस दौरान पूरन मुंडा शराब के नशे में लकड़ी व मिट्टी तेल डाल कर माचिस मारने से आग धधक गयी. इससे उसके चेहरा व सिर पूरी तरह झुलस गया.

बाइक समेत पुल के नीचे गिरा युवक

कामडारा. कोटबो के समीप कामडारा-बेड़ो मुख्य पथ पर एक बाइक चालक युवक अनियंत्रित होकर गिर कर गंभीर रूप से घायल गया. घटना शुक्रवार की शाम की है. युवक मतियस आइंद (लापा बरटोली निवासी) बकसपुर से काफी तेज गति के साथ आ रहा था. इस दौरान गांव कोटबो ढ़ोड़हा के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह बाइक समेत पुल के नीचे गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version