तेंदुआ ने हमला कर नौ बकरियों को मार डाला

पालकोट प्रखंड में तेंदुआ ने हमला कर नौ बकरियों को मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 5:21 PM

13 गुम 18 में जांच करते अधिकारी 13 गुम 19 में तेंदुआ के हमले से मरी बकरियां पालकोट. पालकोट प्रखंड में तेंदुआ ने हमला कर नौ बकरियों को मार डाला. तेंदुआ को देखकर भौंक रहे एक कुत्ते को भी तेंदुआ ने मार डाला. इस तेंदुओं के गांव में घुसने की सूचना के बाद वन विभाग पालकोट हरकत में आया. शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम गांव पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. मृत बकरी के शरीर पर तेंदुआ के दांत, नाखून के निशान व जमीन पर पड़े तेंदुआ के पैर के निशान का फोटो लिया. यहां बता दें कि पालकोट के पाला टांगरा डीपाटोली निवासी बजरंग नगारची के घर में शुक्रवार की रात को घर के बकरी शेड में नौ बकरी बंधा हुआ था. तभी जंगली जानवर तेंदुआ ने गांव में घुसकर सभी बकरी को मार डाला. बजरंग नगारची ने बताया कि शुक्रवार की रात को हम लोग सो रहे थे. तभी एक तेंदुआ हमारे घर में हमला कर दिया और शेड में बंधे नौ बकरी को जान मारते हुए बकरियों का खून पी कर चलता बना. उन्होंने बताया कि अभी नया मकान बना रहे हैं. उसमें तेंदुआ का पैर का निशान है. शनिवार की सुबह वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी. प्रभारी वनपाल कृष्णा महतो बजरंग के घर पहुंचकर मामले से अवगत हुए. वन विभाग में लिखित अवेदन देने के लिए कहा. बजरंग नगारची ने बताया कि सभी 20 से 25 किलो के आसपास बकरी था. करीब डेढ़ से दो लाख रुपये तक का आर्थिक नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version