तीन प्राथमिक मांगों के साथ सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

तीन प्राथमिक मांगों के साथ सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2025 8:44 PM

गुमला. झारखंड ऑफिसर टीचर एंप्लॉय फेडरेशन गुमला के नेतृत्व में अपनी तीन प्राथमिक मांगों के साथ साथ 11 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार व मुख्य सचिव झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा गया. झारखंड राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की तीन सूत्री मांग जिसमें शिक्षकों को एमएसीपी, शिशु शिक्षण भत्ता व सेवानिवृति आयु 62 वर्ष किये जाने के लिए गुमला जिला अंतर्गत चार प्रखंड यथा रायडीह, चैनपुर, डुमरी व अल्बर्ट एक्का जारी में बीडीओ को मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के अवर सचिव के नाम से उपरोक्त मांग हेतु ध्यान आकर्षण रैली के बाद ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में अंकित वादों को याद करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें प्रखंड में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा किये गये हस्ताक्षर को संलग्न कर झारखंड सरकार से अविलंब इसे लागू करने की मांग की गयी है. जिला इकाई गुमला के सचिव हरेंद्र कुमार ने बताया कि चार प्रखंडों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है तथा 11 अप्रैल को अन्य पांच प्रखंड घाघरा, बिशुनपुर, पालकोट, बसिया व कामडारा व 23 अप्रैल को सदर प्रखंड गुमला, सिसई व भरनो में आयोजित किया जायेगा. आंदोलन के अगले चरण में यही हस्ताक्षर समेत ज्ञापन सत्ताधारी दल के विधायकों को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है