हाथी से जान बचा कर भाग रहा युवक गड्ढे में गिरा, पैर टूटा
हाथी से जान बचा कर भाग रहा युवक गड्ढे में गिरा, पैर टूटा
जारी. जारी थाना की जरडा पंचायत स्थित हरिपुर गांव निवासी निर्मल किस्पोट्टा के जंगली हाथी दौड़ाने के क्रम में पैर टूट गया. बता दें कि रविवार की अहले सुबह एक हाथी घुसा और जरमाना निवासी अरविंद सिंह को घायल कर दिया था. सीसी पतराटोली निवासी क्लेमेंट एक्का को मार दिया था. इस क्रम ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथी को भगाने लगे. लेकिन हाथी भगाने वालों को दौड़ाने लगा. हाथी से बच कर भागने के क्रम में जामटोली निवासी निर्मल किस्पोट्टा हाथी के डर से गड्ढा में गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए जशपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा पैर का प्लास्टर कर छुट्टी कर दी. पीड़ित की पत्नी कीर्ति किस्पोट्टा ने कहा कि मेरा पति का हाथी के दौड़ाने के क्रम में भगाने से गड्ढा में गिर गया और पैर टूट गया. मैं किसी तरह दूसरे लोगों से पैसा की जुगाड़ कर इलाज करायी. तब डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कही. परंतु हमारे पास पैसा नहीं रहने के कारण ऑपरेशन नहीं करा पाये और प्लास्टर करा कर घर ले आये. हमलोग एक गरीब परिवार से है. हमलोग किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. अगर वन विभाग मुआवजा देता है, तो मैं अपने पति का अच्छा से इलाज करा पाऊंगी.ॉ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
