अभियुक्त को उम्रकैद और 30 हजार रुपये लगा जुर्माना
संत पात्रिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र छोटू साहू हत्याकांड मामले में आया फैसला
गुमला. शहर के सिसई रोड स्थित संत पात्रिक हाई स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र छोटू साहू हत्याकांड के मामले में छह वर्ष बाद गुरुवार को एडीजे-थ्री भूपेश कुमार की अदालत ने अपना फैसला सुनाया. हत्याकांड के अभियुक्त जोराग निवासी सोनू कुमार सोनी को धारा 302 के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा व 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर तीन साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक सुधीर टोप्पो ने कुल 14 गवाहों की गवाही करायी. इस मामले में पुलिस को सीडीआर डिटेल के माध्यम से साक्ष्य जुटाने में बहुत मदद मिली. इस कारण अभियुक्त को सजा मिल सकी है. इस हत्याकांड के अन्य तीन लोग साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. घटना सात सितंबर 2019 की है. घटना के दिन अभियुक्त सोनू कुमार सोनी ने छोटू साहू की बाइक को लूटने की नियत से पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. छात्र छोटू साहू कुलाबीरा का रहने वाला था, जो गुमला शहर के शांति नगर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. घटना के दिन सूरज कुमार सोनी ने छोटू साहू के करीबी दोस्त के माध्यम से उसे तर्री के एक स्कूल में हो रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया था. इसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उसे बहाना बना कर वृंदा जाने वाले रास्ते में एक अर्द्धनिर्मित मकान में ले गया, जहां उसे शराब पिलाने के बाद पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी और उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त उसकी बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गये. घटना के तीन दिन बाद 10 सितंबर 2019 को छोटू साहू का शव बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद मृतक के पिता दिनेश साहू ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गयी थी. इसके बाद छोटू साहू के मोबाइल डिटेल के माध्यम से पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया था.
बहिष्कार शब्द समाज को बांटता है, मिल-जुल कर रहें : अध्यक्ष
सिसई. सिसई प्रखंड के आमकुली गांव निवासी सुधमान लोहरा का गांव में हुक्का-पान बंद करने, बहिष्कार करने व मुर्गी शेड तोड़ने के मामले को लेकर आदिवासी लोहरा समाज गुमला के जिला पदाधिकारी आमकुली गांव पहुंच समाज के लोगों से बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवन लोहरा ने की. बैठक में सुधमान लोहरा के परिवार के साथ घटी घटनाओं पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष शिवन लोहरा ने कहा है कि बहिष्कार शब्द समाज को बांटता है. हम सभी एक ही धरती के इंसान हैं. इसलिए हम सभी बहिष्कार जैसे शब्दों से दूर रहते हुए मिल-जुल कर रहें. गांव में कोई समस्या है, तो उसे मिल बैठ कर दूर करें. सुधमान लोहरा के साथ घटी घटना से लोहरा समाज में आक्रोश है. जिस मुर्गी शेड को तोड़ दिया गया है. उसका पुनर्निर्माण करने पर चर्चा की गयी. वहीं जो लोग सुधमान लोहरा को परेशान कर रहे हैं, उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई करने व समरसता के साथ गांव में रहने के लिए लोगों से कहा गया. शिवन लोहरा ने सिसई प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो. इसके लिए प्रशासन गांव पर नजर रखें. साथ ही प्रशासन गांव में एक बैठक कर पूरे मामले को खत्म कराने का प्रयास करें, ताकि किसी में कोई तनाव न रहे. बैठक में जिला संरक्षक हरक लोहरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद लोहरा, कार्तिक, रामसागर, संजय, जीतू समेत सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे.
सड़क हादसे में युवक की मौत
बसिया. थाना क्षेत्र के कुम्हारी मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में सतीश गोप (25) की मृत्यु हो गयी. वहीं प्रवीण साहू (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की नौ बजे कुम्हारी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात बाइक सवार से सीधी टक्कर से सतीश गोप की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि प्रवीण साहू गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज पारस अस्पताल रांची में चल रहा है. बसिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है