मनमोहन सिंह का जीवन ईमानदारी व सादगी का प्रतिबिंब : केशव
जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
गुमला.
जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर कांग्रेस नेताओं ने एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ था और निधन 26 दिसंबर 2024 को हो गया. उन्होंने 92 साल की आयु में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत गणराज्य के 13वें प्रधानमंत्री थे. साथ ही वे एक अर्थशास्त्री भी थे. लोकसभा चुनाव 2009 में मिली जीत के बाद वे जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने 10 वर्षों का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया. मनमोहन सिंह का जीवन हमेशा यह सबक देगा कि कैसे कोई व्यक्ति अभाव व संघर्ष से ऊपर उठ कर सफलता प्राप्त कर सकता है. मनमोहन सिंह का जीवन उनकी ईमानदारी व सादगी का प्रतिबिंब था. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचु, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, कमेटी के जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, अरुण साहू, सतीश, आंशिक अंसारी, अकील रहमान, बिष्णु राम, मानिकचंद साहू, खालिद शाह, रामनिवास प्रसाद, राजीव रंजन महतो, गुलाम सरवर, कलाम आलम, मुरली मनोहर प्रसाद, फिरोज आलम, तरुण गोप, लोहरा उरांव, खुर्शीद आलम, देवा साहू, बैबुल अंसारी, साहेब वशीम, मीरा हामिद, अजीत केरकेट्टा, पवन केवट, ज्योति कुजुर, क्रिस्टीना टोप्पो, ललिता देवी, क्रिस्टीना तिर्की, राजू उरांव, रोशन उरांव, सुनील उरांव, बेलसाजर मिंज, अजहर अली, सुषमा नाग, दीपक कुमार, गंगा उरांव, दामोदर प्रसाद, भुनेश्वर राम, इकरामुल हक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है