17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में वज्रपात से घायल दो महिलाओं की मौत, वक्त पर नहीं मिली थी एंबुलेंस, ग्रामीणों में आक्रोश

समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण गुमला में वज्रपात से घायल दो महिलाओं को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. इससे दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकों में सबिना कुमारी और उर्मिला देवी शामिल हैं.

गुमला, दुर्जय पासवान: चैनपुर थाना के मालम हरिजनटोली गांव में शनिवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गयी थीं. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण इन घायलों को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. इससे दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकों में सबिना कुमारी और उर्मिला देवी शामिल हैं. काफी देर बाद भी अस्पताल से एंबुलेंस नहीं भेजी गयी. इसके बाद इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. आखिरकार पुलिस के अधिकारी अपनी गाड़ी लेकर गांव पहुंचे. इसके बाद दोनों घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस

वज्रपात की चपेट में आने के बाद शाम साढ़े छह बजे चैनपुर अस्पताल को फोन कर एंबुलेंस भेजने की मांग की गयी थी, परंतु दो घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं भेजी गयी. घायलों की जान बचाने के लिए दोनों को गोबर के ढेर में रख दिया गया था. अस्पताल से मदद नहीं मिलने के बाद लोग गांव में ही गाड़ी की व्यवस्था करने में लगे रहे, लेकिन अस्पताल से एंबुलेंस नहीं भेजी गयी. थकहारकर ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखायी और गाड़ी लेकर पहुंची. इसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण रास्ते में ही दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया.

Also Read: झारखंड: मुहर्रम पर बड़ा हादसा, ताजिया में दौड़ा करंट, चार की मौत व नौ घायल, मंत्री बेबी देवी ने दिया ये भरोसा

पुलिस की गाड़ी से लाया गया अस्पताल

अंत में साढ़े आठ बजे चैनपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली. पुलिस तुरंत थाने से गाड़ी लेकर गांव आयी. घायलों को पुलिस गाड़ी में अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में घायलों की मौत हो गयी. मृतकों के शव को चैनपुर थाने में रखा गया है. इधर, एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है. आपको बता दें कि वज्रपात से घायल होने की स्थिति में लापरवाही नहीं बरतें. घरेलू इलाज या टोटके पर भरोसा नहीं करें. जल्द से जल्द घायल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें. इससे घायल की जान बचायी जा सकती है.

Also Read: VIDEO: झारखंड में मुहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, चार की मौत व नौ घायल, मंत्री बेबी देवी ने क्या दिया भरोसा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें