12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघिमा गांव से शराब जब्त, विक्रेता गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की कार्रवाई

पालकोट.

पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना के बघिमा गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. अवैध तरीके से शराब बेचने वाले दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बघिमा गांव निवासी कामेश्वर साहू अवैध तरीके से शराब बेच रहा है. इसके बाद पुलिस निरीक्षक जितेंद्र राम के नेतृत्व में सोमवार की रात पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब विक्रेता कामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया. कामेश्वर साहू के घर में छापामारी करते हुए 131 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसमें सिग्नेचर, बी-सेवन, मैक्डूवेल समेत विभिन्न कंपनी की भारी संख्या में बियर भरी बोतल बरामद किया गया, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है. अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने वाले कामेश्वर साहू को पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में पालकोट थानेदार मो जहांगीर ने कहा कि राज्य में आचार संहिता लागू हो गयी है. इसलिए पालकोट थाना क्षेत्र में कहीं भी ऐसा कारोबार करने वाले सुधर जाये, नहीं तो पालकोट पुलिस छोड़ने वाली नहीं है. मौके पर एसआइ मंटू वर्मा, एसआइ सूबेदार कुमार यादव, एसआइ रामचंद्र यादव आदि मौजूद थे.

सड़क हादसे में युवक घायल

पालकोट.

बघिमा निवासी सतीश नायक (30) सड़क हादसे में घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सतीश नायक बाइक से पालकोट से बघिमा आने के क्रम में पिंजराडीपा के समीप सड़क पर अचानक बकरी दौड़ जाने से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया.

कुआं में गिरने से युवक की मौत

पालकोट.

बागेसेरा पंचायत के हाटोटोली गांव निवासी कोर्नेलियुस एक्का (20) की कुआं में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. वह तीन दिन पहले घर से निकला था. इसके बाद से लापता था. मंगलवार को बघिमा गांव के चतुर साहू के कुआं से शव मिला है. बघिमा गांव के ग्रामीणों ने शव को देख पालकोट पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पालकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुआं से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

वज्रपात से महिला झुलसी, गाय की मौत

गुमला.

गुमला में मंगलवार को भारी बारिश हुई. बारिश के बीच कई गांवों में वज्रपात भी हुआ. इसमें एक महिला झुलस गयी, जबकि एक गाय की मौत हो गयी. पहली घटना में गुमला के मुरकुंडा पंचायत स्थित कोटेंगसेरा निवासी किसान सानू खड़िया की गाय की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. किसान सानू खड़िया ने बताया कि वह गाय चराने के लिए खेत गया था. इस दौरान तेज बारिश होने लगी तो वह पानी से बचने लगा. इस दौरान वज्रपात हुआ और उसकी गाय की मौत हो गयी. इस संबंध में किसान ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. दूसरी घटना में गुमला सदर थाना क्षेत्र के कतरी महुआटोली निवासी दुखैन बैगाइन (48) वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल दुखैन बैगाईन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर तीन बजे अचानक तेज बारिश हो रही थी. मैं अपनी दुकान का शटर बंद कर रही थी, तभी वज्रपात हो गया और मैं उसकी चपेट में आकर झुलस गयी.

तीन सड़क हादसों में पांच लोग घायल

गुमला.

जिले के तीन अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में अरमई बेहराटोली निवासी अनमोल उरांव (28), राजू उरांव (26), अरमई महुआटोली निवासी महादेव उरांव (18), अलमोड़ा करंज निवासी छोटू उरांव (31) व देवाकी घाघरा निवासी रवि भगत (20) शामिल हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना केओ कॉलेज गुमला के समीप हुई, जिसमें अनमोल उरांव व राजू उरांव सिलम पादनटोली गांव से करमा पर्व मना कर अपने घर लौटने के क्रम में केओ कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से गिर कर घायल हो गये. दूसरी घटना चपका गांव के समीप हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छोटू उरांव व महादेव उरांव घायल हो गये. तीसरी घटना बेहराटोली के समीप हुई, जहां रवि भगत केओ कॉलेज के पास किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता है. वह मंगलवार की शाम को सब्जी खरीदने के लिए सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात बाइक के धक्के से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें