टाटा सूमो से शराब जब्त, तस्कर व चालक फरार

छापामारी कर की गयी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:54 PM

चैनपुर.

बेंदोरा गांव से पुलिस ने शनिवार की आधी रात को अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया. मौके पर वाहन छोड़ कर तस्कर व ड्राइवर फरार हो गये. थानेदार अजय यादव ने बताया कि सफेद रंग की टाटा सूमो (सीजी 14 एमबी 3139 नंबर) से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी चैनपुर के रास्ते डुमरी ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर तत्काल छापामारी दल का गठन कर बेंदोरा गांव के पास जांच लगायी गयी. यहां आधी रात के करीब एक टाटा सूमो वाहन आता दिखायी दिया. पुलिस द्वारा हाथ देकर रुकवाने पर भी टाटा सुमो काफी तेजी से आगे निकल गया. पीछा करने पर तस्कर व ड्राइवर वाहन छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस द्वारा टाटा सूमो वाहन से 13 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया. इसमें 180 एमएल मैकडॉवेल के 48 बोतल, 180 एमएल बी-7 के 48 बोतल, 375 एमएल रॉयल चैलेंज के पांच बोतल, 48 बोतल गॉडफादर बियर एवं 144 कैन बियर जब्त किया गया. टाटा सूमो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली कि उक्त अंग्रेजी शराब को दीपक कुमार सिंह द्वारा डुमरी ले जाया जा रहा था. अंग्रेजी शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में थानेदार अजय यादव, एसआइ अशोक कुमार, एएसआइ मदन शर्मा, प्रदीप महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version