ट्रक से 172 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
ट्रक से 172 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
रायडीह. रायडीह पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक ट्रक से 172 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार आठ अप्रैल की शाम सात बजे पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की एक आयशर ट्रक जिसके डाला में छुपा कर अवैध शराब छत्तीसगढ़ तरफ से आ रही है. पुलिस अधीक्षक के एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा भलमंडा के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. रात आठ बजे एक आयशर ट्रक (यूपी-22बीटी-2910) को टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक के चालक द्वारा गाड़ी को बिना रोके भगाने लगा, जिसे गठित टीम द्वारा पीछा कर ग्राम बकसपुर के पास ट्रक को रोकवाया गया व चालक का नाम पता पूछने पर ग्राम- कलजिकीबेरी, थाना- सरवाना, जिला जालौर (राजस्थान) और अपना नाम भगवान राम बताया. पुलिस द्वारा ट्रक में क्या लोड है पूछने पर बड़बड़ाते हुए बोला ट्रक खाली है. गहनता से जांच करने पर ट्रक के डाला फर्श में बॉक्स बनाकर छुपाया हुआ शराब का पेटी पाया गया. शराब के पेटी को खोलने व मिलान करने पर ब्लेंडर स्प्राइट 43 पेटी, रेड लेबल 50 पेटी, रॉयल स्टैग 79 पेटी कुल 172 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसका वैध कागजात नहीं होने पर विधिवत जब्ती सूची बना कर उक्त ट्रक व चालक के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा, पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार करमाली, रायडीह थाना प्रभारी पुअनि कुंदन कुमार सिंह, पुअनि सूरज टोप्पो, सअनि धनंजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
