गुमला में शराब के शौकीनों को जमकर लूट रहे हैं दुकानदार, हर बोतल पर 10 से 20 रुपये अधिक ली जा रही है कीमत

ग्राहकों ने बताया कि हर बोतल में 10 से 20 रुपये अधिक लिया जा रहा है. प्रिंट रेट से अधिक पैसा लेने से हर दिन शराब दुकानदार व ग्राहक के बीच बकझक हो रही है.

By Sameer Oraon | September 22, 2023 2:00 PM

गुमला: गुमला में शराब शौकीनों की कमी नहीं है. हर दिन लोग 13 से 14 लाख रुपये की शराब पी जाते हैं. शराब पीने के कुछ पल बाद नशा भी उतर जाता है. लोग महंगी शराब पीने के शौकीन हैं, परंतु, यहां विदेशी शराब दुकानों में हो रही अवैध उगाही का मामला सामने आया है. जिले के शराब शौकीनों को दुकानदार लूट रहे हैं. प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है.

ग्राहकों ने बताया कि हर बोतल में 10 से 20 रुपये अधिक लिया जा रहा है. प्रिंट रेट से अधिक पैसा लेने से हर दिन शराब दुकानदार व ग्राहक के बीच बकझक हो रही है. ऐसे बकझक के बीच कुछ दुकानदार प्रिंट रेट में ही शराब बेच देते हैं, नहीं तो प्रिंट रेट से अधिक पैसा नहीं देने पर ग्राहक को भगा दिया जाता है.

Also Read: झारखंड: गुमला में 35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, गढ़वा व लातेहार से लाते थे नशीला पदार्थ

मजबूरन शराब के शौकीनों को अधिक पैसा देकर शराब खरीद पीनी पड़ रही है. ग्राहकों ने गुमला प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि शराब के शौकीनों की कट रही जेब को बचाया जा सके. ग्राहकों ने कहा है कि अधिक पैसा लेने से कभी भी दुकान में मारपीट या कोई हादसा हो सकता है. क्योंकि कई बार 10 से 20 रुपये के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

शराब दुकानदार भी हैं परेशान:

अधिक दाम लेने के मामले में खुद शराब बेचने वाले दुकानदार भी गुमला उपायुक्त को आवेदन देकर इसकी शिकायत कर चुके हैं. परंतु, दुकानदारों की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हुई है. दुकानदार खुद कहते हैं. हमलोग मामूली कर्मचारी हैं. ऊपर से जो रेट तय होता है, उसके आधार पर शराब बेचते हैं. कई बार तो प्रिंट रेट से अधिक पैसा लेने के कारण ग्राहकों से विवाद हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version