गुमला : गुमला में प्रशासन एक अच्छी पहल करने जा रही है. अब जो भी मजदूर सड़कों पर पैदल चलते नजर आयेंगे. उन्हें प्रशासन उनकी मंजिल घर- गांव तक पहुंचायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रवासी मजदूरों से पैदल या अन्य माध्यमों से अपने घर वापस नहीं आने की अपील की है. कहा कि कोई भी अपने गंतव्य की ओर पैदल ना जाए. सरकार उनको घर भेजने की व्यवस्था करेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सभी जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. पढ़ें दुर्जय पासवान की रिपोर्ट.
पैदल आने वाले प्रवासी श्रमिकों को गुमला प्रशासन उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करने में जुट गयी है. मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए गुमला प्रशासन ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. गुमला डीसी शशि रंजन ने जिले के लोगों से मजदूरों की कोई भी सूचना फोन पर देने की अपील की है. उन्होंने इस कार्य में कई अधिकारियों को भी लगाये हैं. साथ ही अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
Also Read: श्रमिकों से CM हेमंत सोरेन की अपील, कोई भी पैदल अपने गंतव्य को ना जाए, घर तक पहुंचायेगी सरकार
उपायुक्त ने कहा है कि पैदल चले रहे मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. सबसे पहले चिह्नित किये गये मजदूरों की थर्मल स्कैनर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जायेगी. इसके बाद स्वस्थ पाये जाने पर उन्हें भोजन, पानी आदि मुहैया कराते हुए सेनिटाइज किये गये बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जायेगा. इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग पूरी तत्परता के साथ संवेदनशील होकर कार्य करें, ताकि पैदल यात्रा कर रहे मजदूरों की पहचान कर उन्हें हरसंभव सुविधा मुहैया करायी जा सके.
प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जिला स्तर के लिए जारी नंबर : 9973086848 एवं 06524-223087
गुमला प्रखंड नियंत्रण कक्ष
बीडीओ – 9934079344
थाना प्रभारी – 9431706206
चिकित्सा पदाधिकारी – 9162139885
प्रखंड नियंत्रण कक्ष, रायडीह
बीडीओ – 9955229279
रायडीह थाना – 9431706210
सुरसांग थाना – 9934518926
चिकित्सा पदाधिकारी – 9431358719
प्रखंड नियंत्रण कक्ष, भरनो
बीडीओ – 7033118832
भरनो थाना – 9431706213
करंज थाना – 8340850077
चिकित्सा पदाधिकारी भरनो – 9430147650
चिकित्सा पदाधिकारी करंज – 9431802770
प्रखंड नियंत्रण कक्ष, सिसई
बीडीओ – 9798161090
सिसई थाना – 9431706214
पुसो थाना – 9471338610
चिकित्सा पदाधिकारी – 9431362461
प्रखंड नियंत्रण कक्ष, बिशुनपुर
बीडीओ – 9431342141
बिशुनपुर थाना – 9431706208
गुरदरी थाना – 8757515230
चिकित्सा पदाधिकारी, बिशुनपुर – 9431712697
चिकित्सा पदाधिकारी, जोरी – 9901070046
प्रखंड नियंत्रण कक्ष, घाघरा
बीडीओ – 7091385509
थाना प्रभारी – 9431706207
चिकित्सा पदाधिकारी – 9835160210
अन्य संपर्क नंबर
डॉ विजया विजया भेंगरा, सिविल सर्जन- 9430138701
डॉ आनन्द किशोर उरांव, उपाधीक्षक- 9835429206
आकस्मिक नियंत्रण कक्ष- 06524-222022
जिला नियंत्रण कक्ष – 06524-223087
अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता- 9973763799