Loading election data...

गुमला में सेल्फ लॉकडाउन का समर्थन फिफ्टी-फिफ्टी, कुछ कर रहे हैं दुकान बंद तो कुछ पहले की तरह रख रहे खुला

कुछ गली व मार्गो की दुकानें खुली रही. परंतु सोमवार को शहर में जितने भी लोग घूमते नजर आये. उसमें 80 प्रतिशत लोगों को मास्क पहने हुए पाया गया. चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि गुमला के व्यापारियों के साथ हुए जूम मीटिंग के बाद सुबह छह से दिन के दो बजे तक दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया गया था. इसमें अधिकांश दुकानें बंद थी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने अपनी दुकानें दो बजे के बाद बंद कर दी. वहीं कुछ दुकानें खुली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2021 12:15 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला शहर में सोमवार को सेल्फ लॉकडाउन का समर्थन फिफ्टी-फिफ्टी देखा गया. यानी की 50 प्रतिशत दुकान ही सेल्फ लॉकडाउन के समर्थन में अपनी दुकानें दो बजे के बाद बंद कर दी. जबकि 50 प्रतिशत दुकानें पहले की तरह खुली रही. हालांकि दो बजे के बाद शहर की कई सड़कों पर सन्नाटा देखा गया. कई जरूरत की दुकानें बंद होने से लोग परेशान भी दिखे.

कुछ गली व मार्गो की दुकानें खुली रही. परंतु सोमवार को शहर में जितने भी लोग घूमते नजर आये. उसमें 80 प्रतिशत लोगों को मास्क पहने हुए पाया गया. चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि गुमला के व्यापारियों के साथ हुए जूम मीटिंग के बाद सुबह छह से दिन के दो बजे तक दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया गया था. इसमें अधिकांश दुकानें बंद थी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने अपनी दुकानें दो बजे के बाद बंद कर दी. वहीं कुछ दुकानें खुली थी.

उनसे अपील है. वे लोग भी दुकानें बंद रखें. ताकि हम कोरोना संक्रमण से बच सके. इधर, चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि सेल्फ लॉकडाउन को लेकर जो जूम मीटिंग हुई थी. उस समय संपूर्ण सेल्फ लॉकडाउन की बात आयी थी. परंतु जूम मीटिंग के बाद कुछ लोगों ने अलग से मीटिंग कर अपने से बंद की घोषणा कर दी. श्री कुमार ने कहा कि गुमला पिछड़ा जिला है. गुमला की स्थिति को देखते हुए यहां लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए. कुछ व्यापारी अपने मन से गुमला की दुकानदारी चलाना चाहते हैं जो गलत है.

जिंदा रहने के लिए यहां लगा सेल्फ लॉकडाउन

बिशुनपुर प्रखंड में एक सप्ताह के लिए सेल्फ लॉकडाउन.

रायडीह प्रखंड की दुकानें अगले निर्णय तक स्वत: बंद है.

घाघरा प्रखंड मुख्यालय की कई दुकानें स्वत: बंद हो गयी.

पालकोट प्रखंड के पोजेंगा गांव में सेल्फ लॉकडाउन लगा.

गुमला शहर में सुबह 6 से 2 बजे तक ही खुलेगी दुकानें.

गुमला शहर में सिर्फ रविवार को सेल्फ लॉकडाउन होगा.

चूल्हानी होटल गुमला 10 दिन के लिए सेल्फ लॉकडाउन.

अंकित इंटरप्राइजेज में 25 अप्रैल तक सेल्फ लॉकडाउन.

बसिया के लौंगा कोनबीर में 12 बजे के बाद दुकानें बंद.

पालकोट प्रखंड में 19 से 25 अप्रैल तक सेल्फ लॉकडाउन.

घाघरा प्रखंड में 19 से 25 अप्रैल तक सेल्फ लॉकडाउन.

सिसई रोड गुमला का साप्ताहिक बाजार 30 अप्रैल तक बंद.

Next Article

Exit mobile version