लोहरदगा-गुमला मुख्य सड़क, कृषि बाजार से लेकर सेन्हा तक सड़क जर्जर, चालकों और यात्रियों को हो रही परेशानी
लोहरदगा-गुमला मुख्य सड़क कृषि बाजार से लेकर सेन्हा तक जर्जर हो गयी है. इस सड़क पर लंबी दूरी की बसों के अलावा लोडेड ट्रकों का परिचालन होता है.
गुमला : लोहरदगा-गुमला मुख्य सड़क कृषि बाजार से लेकर सेन्हा तक जर्जर हो गयी है. इस सड़क पर लंबी दूरी की बसों के अलावा लोडेड ट्रकों का परिचालन होता है. सड़क के बीचोबीच बने गड्ढों से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढो में चार पहिया वाहनों का चैंबर टच न हो, इसके लिए चालकों द्वारा सड़क किनारे वाहन ले जाया जाता है.
सड़क के अपनी साइड में गड्ढों के कारण नहीं चलने से बराबर दुर्घटनाएं होती है, लेकिन मजबूरन छोटे वाहन चालक अपनी गाड़ी को बचाने के चक्कर में किनारा लेते है. इससे आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बसों की गति सीमा व लोडेड ट्रकों की गति कम नहीं होती. इससे छोटे वाहनों व दो पहिया चालकों को बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
सड़क सुरक्षा की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाता है. पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया जाता है कि गड्ढों को अविलंब भरा जाये, ताकि दुर्घटना न हो. सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि एक स्थान पर गड्ढों को भरने के बाद दूसरा गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.
सेन्हा के समीप गड्ढे को स्थानीय लोगों द्वारा आपसी सहयोग व श्रमदान कर भरा गया. तब इस जगह सड़क चलने लायक हो सकी है. सेन्हा मुख्य चौक के पहले मुख्य सड़क में बने गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसका मुख्य कारण गड्ढों में जमा पानी के कारण चालकों को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाता था.
इस स्थान पर लागातार हो रही दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने निर्णय लिया कि गड्ढों को आपसी सहयोग से भरा जाये, नहीं तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है और जान-माल की क्षति हो सकती है.