लोकसभा चुनाव 2024: लोहरदगा सीट के लिए बीजेपी के समीर उरांव समेत चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, किसी ने नहीं भरा पर्चा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी के समीर उरांव समेत चार प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदा. दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा.

By Guru Swarup Mishra | April 19, 2024 8:40 PM

Lok Sabha Election 2024: गुमला-लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए चुनाव को लेकर नाम निर्देशन के दूसरे दिन शुक्रवार को भी किसी ने नामांकन नहीं किया. इस दौरान सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी कार्यालय में बैठ कर अभ्यर्थियों के पहुंचने का इंतजार करते रहे, लेकिन नामांकन के लिए कोई प्रत्याशी नहीं आया. नाम निर्देशन के दूसरे दिन कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्रों की खरीदारी की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी समीर उरांव, भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी मणि मुंडा, बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) के प्रत्याशी ललित उरांव व निर्दलीय प्रत्याशी पवन तिग्गा ने नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की. बतातें चलें कि इससे पूर्व गुरुवार को कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की थी. इस तरह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक कुल 10 प्रत्याशी नामांकन प्रपत्र की खरीदारी कर चुके हैं.

प्रवासी मजदूरों को वोट करने के लिए भेजा आमंत्रण पत्र
लोहरदगा (अजजा) लोकसभा आम चुनाव के तहत 13 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है. इसे लेकर जिला स्वीप कोषांग गुमला के द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए मतदाताओं को चुनाव के इस महापर्व में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में गुमला जिले के प्रवासी मजदूरों को भी जिले में 13 मई को होने वाले मतदान दिवस में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. जिसके तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर स्वीप कोषांग के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों के लिए जो जिले से बाहर जाकर कार्य कर रहे हैं. उनके लिए आमंत्रण पत्र बनाये गये हैं. जिसे सभी प्रवासी मजदूरों के पास वाट्सअप, ई-मेल एवं उनके परिजनों एवं उनके निवास स्थान पर आमंत्रण पत्र भेजे जायेंगे.

ALSO READ: लोहरदगा लोकसभा से इन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, विधायक चमरा लिंडा के बारे में क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत

9093 प्रवासी मजदूर
जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 9093 प्रवासी मजदूरों की सूची है. जो जिले के बाहर एवं अन्य प्रखंडों में जाकर काम कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव की तिथि के बारे में उन्हें अवगत कराना व जिले में 13 मई को मतदान के महापर्व में आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण कार्ड बनाये गये हैं. जिसे सभी प्रखंड में भेज दिया गया है. बीएलओ के सहयोग से उक्त कार्ड को जिले के प्रवासी मजदूरों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के प्रवासी मजदूर भी मतदान की तिथि में जिला वापसी करें एवं अपने मतदान कर सकें.

ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: लोहरदगा सीट के लिए 24 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी, 30 अप्रैल से मतदाता पर्ची का वितरण

Next Article

Exit mobile version