17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: उग्रवादियों के गढ़ में हेलीकॉप्टर से मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मी, कहा-नहीं है कोई डर व भय

मतदान कर्मियों का कहना है कि पहले मतदान कराने में भय लगता था लेकिन अब नक्सलियों, उग्रवादियों के आतंक कम हो गया है जिससे वह सुरक्षित महसूस करते हैं.

जगरनाथ पासवान, गुमला : मन में न कोई आशंका है. न कोई डर व भय है. बस हमारा एक ही लक्ष्य है. मतदान कराना. हम चले लोकतंत्र जीतने. 13 मई को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान करायेंगे. क्योंकि हमारी व जनता की सुरक्षा के लिए सेना के जवान डयूटी में लगे हुए हैं. यह कहना गुमला जिले के मतदानकर्मियों का है.

पहले था नक्सलियों के खौफ की छाया

मतदानकर्मियों ने कहा कि गुमला जिले में पहले नक्सलियों का खौफ था. परंतु समय बदला. गांव व जंगल की फिजा बदली तो, अब वोट बेखौफ पड़ता है. इसलिए इसबार का चुनाव भी बेखौफ होगा. 11 बूथ के लिए 25 मतदान कर्मी शनिवार को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से कलस्टर पहुंच गये हैं. जब मतदानकर्मी घर से निकले तो पहले भगवान की पूजा अर्चना की. परिवार के लोगों ने भी कहा कि आप जाए और लोकतंत्र जीत कर आये. सुबह को सभी मतदानकर्मी करमडीपा स्थित हवाई अडडा पहुंचे. जहां से ग्रुप में बांटकर मतदानकर्मियों को भारतीय वायु सेना के जवानों ने कलस्टर पहुंचाया. रवानगी के समय मतदान कर्मियों के चेहरे पर खुशी भी दिखी और भय भी दिखा. खुशी इस बात की दिखी कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए उनसे सहयोग लिया जा रहा है. वहीं भय इस बात का दिखा कि वे जिन क्षेत्रों में जा रहे हैं. वह क्षेत्र कभी उग्रवादियों का गढ़ हुआ करता था.

मतदान कर्मियों ने बताया कि वे लोग पिछले कई बार से मतदान कराने का कार्य करा रहे हैं. चूंकि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भय लगता रहा है. परंतु कभी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. चूंकि अब क्षेत्र में उग्रवादी-माओवादी नहीं हैं. इसलिए भय कम और खुशी ज्यादा है. भगवान साथ है. शांतिपूर्ण मतदान कराकर लौटेंगे. मतदानकर्मियों ने कहा कि तीन दिनों तक हमलोगों को कलस्टर में रहना है. 11 मई को को कलस्टर जायेंगे. रात्रि विश्रम वहीं है. 12 मई को दिनभर कलस्टर में रहने के बाद तीसरे दिन 13 मई की अहले सुबह बूथ पहुंचेंगे. जहां मतदान कराने के बाद 13 मई की रात्रि को पुन: कलस्टर में ही ठहरेंगे. इसके बाद 14 मई की सुबह को कलस्टर से वापस गुमला आयेंगे.

उग्रवादियों के गढ़ में हेलीकॉप्टर से मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मी

गुमला जिले के अतिउग्रवाद और दूरस्थ क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को शनिवार की सुबह पुग्गू स्थित हेलीपैड से भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से संबंधित कलस्टर तक पहुंचाया गया. जिले के बिशुनपुर जैसे अतिउग्रवाद क्षेत्रों में मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें 25 मतदान कर्मियों को मतदान के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

इन सभी कर्मियों को इवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ जिला अधिकारियों की उपस्थिति में हेलीकॉप्टर में बैठाकर संबंधित कलस्टर तक पहुंचाया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि 12-लोहरदगा (अजजा) संसदीय क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा आम चुनाव-2024 के निमित शनिवार को वोटिंग के 48 घंटे पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला स्थित डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर से पूर्वाह्न छह बजे 44 मतदान केंद्रों के लिए 150 से भी अधिक मतदान पदाधिकारी, कर्मी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के बीच नियुक्ति पत्र, इवीएम, वीवीपीएटी एवं मतदान सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें से 11 मतदान केंद्रों के लिए लगभग 25 मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया.

गायब सात मतदान पदाधिकारी व कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई होगी

पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला स्थित डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर से रवानगी के समय सात मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाए गए. फिलिप खाखा (पार्टी संख्या 277), शिव प्रसाद गोप (पार्टी संख्या 268), कृष्ण साहू (पार्टी संख्या 278), प्रेम सागर भगत (पार्टी संख्या 364), सुरेंद्र उरांव (पार्टी संख्या 347), सुनील असुर (पार्टी संख्या 346) व भवेश कुमार तिवारी (पार्टी संख्या 366) अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित पाये जाने वाले उपरोक्त मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

अनुपस्थित पाये गये मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त ने उनके विरुद्ध आरपी एक्ट 1951 तथा भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई एवं प्राथमिकी के आदेश दिये हैं. उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसी स्थिति में किसी भी कर्मी की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि वैसे कर्मी जो चुनाव के दिन अथवा सामग्री वितरण एवं डिस्पैच के समय अनुपस्थित रहेंगे अथवा दिये गये समय से विलंब करके आयेंगे या किसी भी प्रकार की लापरवाही करेंगे तो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धारा के आधार पर उक्त पदाधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कारवाई की जायेगी.

Also Read : 54 मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें