Rahul Gandhi Jharkhand Rally : राहुल गांधी ने गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता संविधान खत्म करने की बात कर रहे हैं. राहुल ने आदिवासियों की बात करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन के मालिक आप हैं. आदिवासियों के बच्चे सभी विभागों में स्थान मिले ये कांग्रेस का लक्ष्य. बीजेपी पूंजिपतियों को जल, जंगल, जमीन सौंप देना चाहती है. कांग्रेस आदिवासियों के हित की रक्षा करना चाहती है.
रेलवे के निजीकरण के ऊपर साधा निशाना
बीजेपी ने रेलवे के निजीकरण करने की साजिश रची. बीजेपी की सरकार के ऊपर पूजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपया दे दिया.
राम मंदिर पर बीजेपी को घेरा
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों के हितैषी बनने का दंभ भरती है लेकिन उनका ये दावा झूठा है. पीएम ने नई सांसद के उद्धघाटन के दौरान भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया. पीएम ने राष्ट्रपति की गरिमा का अपमान किया है.
Also Read: Rahul Gandhi Jharkhand Rally: सरना धर्म कोड लागू करेंगे, गुमला में बोले राहुल गांधी
पीएम पर लोगों को गरीबी में धकेलने का आरोप लगाया
राहुल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने करोड़ों लोगों के गरीबी में धकेला है. गरीबी से निकालने के लिए राहुल ने महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपये सालाना डालने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने अबतक यह काम नहीं किया. राहुल ने कहा कि बीजेपी ने अरबपतियों को करोड़ो रुपये दिए हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद करोड़ों महिलाओं के खाते में लाखों के रुपये आएंगे.
सीएम चंपाई ने जमकर बोला हमला
चंपाई सोरेन ने गुमला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कारोबारियों के लिए काम करती है. चंपाई सोरेन ने सरना धर्म कोड पर भी बीजेपी को घेरा और कहा बीजेपी के इशारे पर इसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. बीजेपी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा यह सरकार खनिज संपदा को पूंजीपतियों को देने वाले हैं.
सीएम ने संविधान, लोकतंत्र और तानाशाही के बचाने के लिए वोट देने की अपील की.
Also Read : Rahul Gandhi Jharkhand Rally : राहुल गांधी ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का बताया पहला हकदार