9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में लोंगा नदी पर हाई लेबल पुल का निर्माण शुरू, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इधर, पंचायत के पूर्व प्रमुख जयमंगल उरांव, किशोर गिद्ध, सरिता देवी, पंचमी देवी, शंकर उरांव समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ है.

बिशुनपुर प्रखंड के लोंगा नदी पर हाई लेबल पुल का निर्माण शुरू हो गया है. पुल का पिलर टेढ़ा होने के की खबर प्रभात खबर ने छापी थी. इसके बाद गुमला प्रशासन व सरकार गंभीर हुई. इस पुल के बनने से करीब सात हजार लोगों को लाभ होगा. इधर पुल का निर्माण शुरू होने से चीरोडीह पंचायत के लोगों में खुशी है. ज्ञात हो कि वर्ष 2010 में तीन करोड़ की लागत से उक्त नदी पर पुल बनाया गया था, परंतु भ्रष्टाचार की आंच में बना घटिया पुल का पिलर जमीन में धंसने लगा और धीरे-धीरे पुल सात हजार लोगों के लिए एक खतरनाक जोन बना गया था. चिरोडीह पंचायत के लोग पिछले 14 सालों से जान हथेली पर रख कर उक्त पुल को पार कर प्रखंड मुख्यालय आना-जाना करते थे.

इधर, पंचायत के पूर्व प्रमुख जयमंगल उरांव, किशोर गिद्ध, सरिता देवी, पंचमी देवी, शंकर उरांव समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ है. निश्चित रूप से पुल बनने पर पंचायत के लोगों को राहत मिलेगी. हमारे बच्चे आसानी से बरसात में भी बिना डर के पुल पार कर विद्यालय जा सकेंगे और हमलोगों की चिंता दूर होगी. मशीन ऑपरेटर विकास पासवान ने बताया लोंगा नदी में नया पुल बनाना है. इसको लेकर ठेकेदार द्वारा हमलोगों को यहां भेजा गया है. मशीन पूरी तरह से तैयार है. पाइलिंग का काम शुरू किया जा रहा है. पुल तैयार होने में लगभग पांच से छह महीने लगने की उम्मीद है.

मुखिया ने कहा :

लोंगा नदी में पुल का कार्य शुरू होने पर मुखिया रत्नी देवी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि पुल बनने पर पंचायत के लोगों की समस्या का निदान होगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रभात खबर को धन्यवाद देना चाहूंगी कि अखबार के प्रतिनिधि द्वारा लगातार मेरे पंचायत की सबसे बड़ी समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हुए संबंधित विभाग एवं पदाधिकारी तक लगातार अपने अखबार के माध्यम से पहुंचाने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें