राज्य में चल रही लूट-खसोट की सरकार : दिनेश उरांव
प्रखंड कार्यालय घेराबंदी सह तालाबंदी कार्यक्रम
कामडारा.
राज्य में अभी महागठबंधन की सरकार नहीं, लूट-खसोट की सरकार चल रही है. वर्तमान में कामडारा में भ्रष्टाचार की चरम सीमा इतनी बढ़ गयी है कि अब सरकारी अधिकारी खुलेआम घूस की मांग करते हैं. कोई चेक से घूस लेता है, तो कोई पेटीएम से. इस सरकार में भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा देखनी हो, तो प्रखंड के कार्यकाल में देखें. उक्त बातें पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव ने शनिवार को भाजपा के पूर्व निर्धारित प्रखंड कार्यालय घेराबंदी सह तालाबंदी कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब किसी भी ऑफिस में घूस नहीं चलता था. अगर ऐसा हमें पता चलता, तो हम कार्रवाई करते थे. सीधा जेल भेज देते थे. प्रदेश मीडिया प्रभारी सह वक्ता अमन यादव ने कहा कि इस बार हमारी सरकार आनेवाली है और झारखंड सरकार व जेएमएम का चुन-चुन के एक-एक जुल्म का हिसाब भाजपा का एक छोटा से छोटा कार्यकर्ता लेगा. क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने प्रखंड कार्यालय का घेराव सह तालाबंदी की. इससे पहले कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक चौक स्थित स्टेडियम से निकल कर जुलूस की तरह भाजपा के कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचे. साथ ही अधिकारियों को चेताते व नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय का ग्रिल बंद कर प्रखंड कार्यालय के बरामदे पर ही सारे कार्यकर्ता बैठ कर एक सांकेतिक आंदोलन की तरह सभा का आयोजन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बड़ाइक तारकेश्वर सिंह, नरेश सिंह, मुकेश ओहदार, विकास सिंह, दीपांकर साहू, जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, विजय सिंह, शशांक राज, संदीप प्रसाद, संतोष साहू, हेमंत हजाम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है